नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 में किसी प्रकार की गड़बड़ी या अशांति ना हो पाए, इसे देखते हुए पूरी तरीके से कमर कसने में जुट गई है. सिविल पुलिस के साथ ही बीएसएफ की कंपनियां भी जगह-जगह पर फ्लैग मार्च करने में लगी हुई है. खासकर उन जगहों को चिन्हित किया गया है, जो एरिया या तो क्रिटिकल है या वल्नेरेबल या फिर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र हैं. उन जगहों पर एरिया डोमिनेशन का काम किया जा रहा है. साथ ही पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान किया जा रहा है. वहीं शरारती तत्वों के संबंध में भी लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस और बीएसएफ के जवान साथ मिलकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च और भ्रमण करने का काम दिन और रात में किया जा रहा है, ताकि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. पुलिस द्वारा पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है कि वह निर्भीक और शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले. किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा अगर कोई गड़बड़ी पैदा की जा रही है या किसी प्रकार की चुनाव में बाधा उत्पन्न करने का काम किया जा रहा है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें. इसके साथ ही फ्लैग मार्च के दौरान उपद्रवी या ऐसे अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति जो चुनाव के दौरान उपद्रव कर सकते हैं, उन्हें रेड कार्ड नोटिस भी जारी किया जा रहा है. यह कार्य सेक्टर, गांव, झुग्गी झोपड़ी एरिया में रहने वाले उपद्रवी तत्वों के घरों पर जाकर पुलिस द्वारा किया जा रहा है. इसी प्रक्रिया के तहत नोएडा के सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 10 झुग्गी झोपड़ी एरिया और नयाबास, गांव में फ्लैग मार्च किया गया. वहीं ग्रेटर नोएडा के कासना, सिरसा, घरबरा और सलेमपुर गुर्जर गांव में भी फ्लैग मार्च किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप