नई दिल्ली/ नोएडा: गुरुवार और शुक्रवार की रात ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा गगनचुंबी इमारतों के बीच गाड़ियों को खुले में खड़ी कर जन्मदिन पार्टी मनाई गई. इस दौरान सोसायटी में तैनात गार्डों से मिलकर युवकों ने मौके पर हर्ष फायरिंग भी की. पूरे मामले का युवकों ने खुद ही वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल(viral video in social media) किया गया.
वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल थाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और आज पुलिस ने इस मामले में दो गार्डों को गिरफ्तार किया है. वही जन्मदिन मनाने वाले युवक अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
16 तारीख की रात्रि साढे़ बारह बजे पैरामाउंट इमोसन सोसायटी (paramount emotions society) के मेन गेट(main gate) पर जन्मदिन मनाते हुये दो गार्डाे (two guards) व अन्य दो-तीन व्यक्तियों द्वारा फायरिंग किए जाने की घटना प्रकाश में आयी. इस सम्बन्ध मे धारा 286/336 आईपीसी और धारा 25/27/30 आर्म्स एक्ट(arms act) के तहत पंजीकृत किये गये, अभियुक्तो को असलाहों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो तीन व्यक्ति जो प्रकाश में आये है उनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संजय कुमार और बादाम सिंह है.
ये भी पढे़ं: डॉक्टर सुसाइड मामले में दो गवाहों ने दर्ज कराया बयान
हर्ष फायरिंग किए जाने के मामले में वायरल हुए वीडियो के आरोप में दो लोगों की गिरफ्तारी और उनसे हुई बरामदगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सोसाइटी के दो गार्डों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं जांच में कुछ लोगों के नाम और प्रकाश में आए हैं, जो जन्मदिन पार्टी में शामिल थे. उनकी तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इसके साथ ही बरामद दोनों ही असलहों के निरस्तीकरण की प्रक्रिया की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप