ETV Bharat / city

नोएडा : हत्या के मामले में 3 साल से फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने बुधवार को एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सचिन चौहान उर्फ पप्पू के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुर्रा का रहने वाला है. आरोपी आगरा के सैंया से हत्या के मामले में पिछले तीन साल से फरार चल रहा था. आरोपी पर 15000 रुपये का इनाम घोषित है.

Noida Crime news
बदमाश पुलिस मुठभेड़ नोएडा
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 4:46 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : नोएडा पुलिस ने हत्या के आरोप में पिछले तीन साल से फरार चल रहे अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी सचिन चौहान उर्फ पप्पू उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुर्रा का रहने वाला है. वर्तमान में दिल्ली के बदरपुर में रहता था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया है. पुलिस को आरोपी के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल भी मिली है. आरोपी आगरा के सैंया से हत्या के मामले में पिछले तीन साल से फरार चल रहा था. आरोपी पर 15000 रुपये का इनाम घोषित है.

नोएडा पुलिस को ईनामी बदमाश सचिन चौहान उर्फ पप्पू की आम्रपाली मॉल के पास छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना पर ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 3 थाना क्षेत्र की पुलिस ने आरोपी घेराबंदी शुरू कर दी. जैसे ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश कि तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी को पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करा दिया है.

आगरा से फरार हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

ये भी पढ़ें- नोएडा: हेड कांस्टेबल पर हमले के मामले में आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई के बारे में सेंट्रल जोन डीसीपी हरीश चंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की गोली से घायल बदमाश जनपद आगरा के थाना सैयां का फरार आरोपी है. पुलिस ने आरोपी पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : नोएडा पुलिस ने हत्या के आरोप में पिछले तीन साल से फरार चल रहे अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी सचिन चौहान उर्फ पप्पू उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुर्रा का रहने वाला है. वर्तमान में दिल्ली के बदरपुर में रहता था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया है. पुलिस को आरोपी के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल भी मिली है. आरोपी आगरा के सैंया से हत्या के मामले में पिछले तीन साल से फरार चल रहा था. आरोपी पर 15000 रुपये का इनाम घोषित है.

नोएडा पुलिस को ईनामी बदमाश सचिन चौहान उर्फ पप्पू की आम्रपाली मॉल के पास छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना पर ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 3 थाना क्षेत्र की पुलिस ने आरोपी घेराबंदी शुरू कर दी. जैसे ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश कि तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी को पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करा दिया है.

आगरा से फरार हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

ये भी पढ़ें- नोएडा: हेड कांस्टेबल पर हमले के मामले में आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई के बारे में सेंट्रल जोन डीसीपी हरीश चंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की गोली से घायल बदमाश जनपद आगरा के थाना सैयां का फरार आरोपी है. पुलिस ने आरोपी पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.