नोएडा/नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रईस नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जो अलग-अलग तरह की प्रॉपर्टी को किराए पर लेने के बाद बिना किराया दिए उस पर कब्जा करने से लेकर प्रॉपर्टी बेचने तक की साजिश करता था. साथ ही उसकी इस धोखाधड़ी में उसका पूरा परिवार उसका साथ देता था.
परिवार संग करता था जालसाजी
गजियाबाद के साहिबाबाद का रहने वाला रईस अहमद नोएडा, ग्रेटर-नोएडा और गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में पहले तो अपनी मां, बहन और पत्नी के साथ तरह-तरह की प्रॉपर्टी जैसे दुकान, मकान और फैक्ट्रियों को किराए पर लेता था. फिर मकान मालिकों को फर्जी चैक और इधर-उधर की बातें बताकर कई महीने गुजारता था.
केस करने की देता था धमकी
वहीं प्रॉपट्री मालिकों के विरोध करने पर रईस उन पर गंभीर आरोपों में मुकद्दमा दर्ज कराने की बात कहता, जिसमें इसका साथ इसका पूरा परिवार देता था. बता दें कि रईस ग्रेटर-नोएडा के थाना साइट-5 में भी एक किराए की दुकान को इसी तरह हथियाने के चक्कर में था.
कई मुकदमों में है लिप्त
लेकिन पुलिस को जब इसकी सूचना लगी तो जांच में पाया गया कि रईस के ऊपर फर्जी चेक देने और जालसाजी करने के कई मुकद्दमे पहले से दर्ज हैं. पीड़ित पक्ष की गुहार पर पुलिस ने सबूतों को इकट्ठा कर रईस को गिरफ्तार लिया है. वहीं परिवार के खिलाफ पुलिस सबूत इकट्ठे कर रही है.