ETV Bharat / city

नोएडा: किराए की प्रापर्टी हड़पने वाला 'रईस' गिरफ्तार, हैरान कर देंगे कारनामे

प्रोपट्री मालिकों के विरोध करने पर रईस उन पर गंभीर आरोपों में मुकद्दमा दर्ज कराने की बात कहता, जिसमें इसका साथ इसका पूरा परिवार देता था.

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 9:36 PM IST

ETV BHARAT
Noida Police arrested a fraudster who had rented property

नोएडा/नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रईस नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जो अलग-अलग तरह की प्रॉपर्टी को किराए पर लेने के बाद बिना किराया दिए उस पर कब्जा करने से लेकर प्रॉपर्टी बेचने तक की साजिश करता था. साथ ही उसकी इस धोखाधड़ी में उसका पूरा परिवार उसका साथ देता था.

जानकारी देते SP रणविजय सिंह

परिवार संग करता था जालसाजी

गजियाबाद के साहिबाबाद का रहने वाला रईस अहमद नोएडा, ग्रेटर-नोएडा और गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में पहले तो अपनी मां, बहन और पत्नी के साथ तरह-तरह की प्रॉपर्टी जैसे दुकान, मकान और फैक्ट्रियों को किराए पर लेता था. फिर मकान मालिकों को फर्जी चैक और इधर-उधर की बातें बताकर कई महीने गुजारता था.

केस करने की देता था धमकी

वहीं प्रॉपट्री मालिकों के विरोध करने पर रईस उन पर गंभीर आरोपों में मुकद्दमा दर्ज कराने की बात कहता, जिसमें इसका साथ इसका पूरा परिवार देता था. बता दें कि रईस ग्रेटर-नोएडा के थाना साइट-5 में भी एक किराए की दुकान को इसी तरह हथियाने के चक्कर में था.

कई मुकदमों में है लिप्त

लेकिन पुलिस को जब इसकी सूचना लगी तो जांच में पाया गया कि रईस के ऊपर फर्जी चेक देने और जालसाजी करने के कई मुकद्दमे पहले से दर्ज हैं. पीड़ित पक्ष की गुहार पर पुलिस ने सबूतों को इकट्ठा कर रईस को गिरफ्तार लिया है. वहीं परिवार के खिलाफ पुलिस सबूत इकट्ठे कर रही है.

नोएडा/नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रईस नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जो अलग-अलग तरह की प्रॉपर्टी को किराए पर लेने के बाद बिना किराया दिए उस पर कब्जा करने से लेकर प्रॉपर्टी बेचने तक की साजिश करता था. साथ ही उसकी इस धोखाधड़ी में उसका पूरा परिवार उसका साथ देता था.

जानकारी देते SP रणविजय सिंह

परिवार संग करता था जालसाजी

गजियाबाद के साहिबाबाद का रहने वाला रईस अहमद नोएडा, ग्रेटर-नोएडा और गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में पहले तो अपनी मां, बहन और पत्नी के साथ तरह-तरह की प्रॉपर्टी जैसे दुकान, मकान और फैक्ट्रियों को किराए पर लेता था. फिर मकान मालिकों को फर्जी चैक और इधर-उधर की बातें बताकर कई महीने गुजारता था.

केस करने की देता था धमकी

वहीं प्रॉपट्री मालिकों के विरोध करने पर रईस उन पर गंभीर आरोपों में मुकद्दमा दर्ज कराने की बात कहता, जिसमें इसका साथ इसका पूरा परिवार देता था. बता दें कि रईस ग्रेटर-नोएडा के थाना साइट-5 में भी एक किराए की दुकान को इसी तरह हथियाने के चक्कर में था.

कई मुकदमों में है लिप्त

लेकिन पुलिस को जब इसकी सूचना लगी तो जांच में पाया गया कि रईस के ऊपर फर्जी चेक देने और जालसाजी करने के कई मुकद्दमे पहले से दर्ज हैं. पीड़ित पक्ष की गुहार पर पुलिस ने सबूतों को इकट्ठा कर रईस को गिरफ्तार लिया है. वहीं परिवार के खिलाफ पुलिस सबूत इकट्ठे कर रही है.

Intro:ग्रेटर नोएडा:-ग्रेटर नॉएडा पुलिस ने रईस नाम के एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो अलग अलग तरह की प्रॉपर्टी को किराए पर लेने के बाद बिना किराया दिए उस पर कब्जा करने से लेकर प्रॉपर्टी बेचने तक की साजिश करता था और उसकी इस 420 में उसका पूरा परिवार उसका साथ देता था।
Body:गजियाबाद के साहिबाबाद का रहने वाला रईस अहमद नॉएडा ग्रेटर नॉएडा और गाज़ियाबाद के अलग अलग इकालों में पहले तो अपनी मां, बहन व पत्नी के साथ तरह-तरह की प्रॉपर्टी जैसे दूकान, मकान, व फैक्ट्रियों को किराए पर लेता था और फिर मकानमालिकों को फर्जी चैक और इधर उधर की बातें बताकर कई महीने गुजारता था। प्रोपट्री मालिकों के विरोध करने पर रईस उन पर गंभीर आरोपों में मुकद्दमा दर्ज कराने की बात कहता, जिसमें इसका साथ इसका पूरा परिवार देता था।
Conclusion:रईस ग्रेटर नॉएडा के थाना साइट 5 में भी एक किराए की दुकान को इसी तरह हथियाने के चक्कर में था की पुलिस को जब इसकी सूचना लगी तो जांच में पाया गया कि रईस के ऊपर फर्जी चैक देने व जालसाजी करने के कई मुकद्दमे पहले से दर्ज है। पीड़ित पक्ष की गुहार पर पुलिस ने सबूतों को इखट्टा कर रईस गिरफ्तार लिया है, वही इसके परिवार के खिलाफ पुलिस सबूत इखट्टा करने में जुटी है।

बाइट:-रणविजय सिंह (एसपीआरए ग्रेनो)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.