नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 24 की पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी के जरिए ठगी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल फोन बेचने और इंश्योरेंस करने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने कई मोबाइल, एटीएम, सीपीयू, मॉनीटर, की-बोर्ड और केबल बरामद किए हैं.
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी अधिकतर झारखंड, मध्य प्रदेश और बंगाल समेत कई राज्यों के लोगों को निशाना बनाते थे. पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले हैदर अली ऊर्फ अयान पुत्र लौहीद अली खान, झांसी के रहने वाले राहुल त्रिपाठी पुत्र देशबन्धु त्रिपाठी, बिहार के रहने वाले शुभम कुमार ऊर्फ शिवम पुत्र संजय सिंह, बिहार की रहने वाली रमा कुमारी (बदला नाम) और नोएडा की रहने वाली रूपा (बदला हुआ नाम) के रूप में की गई है.
कई मोबाइल और कंप्यूटर के सामान बरामद
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में थाना सेक्टर 24 में मुकदमा दर्ज किया है. इनके पास से 10 मोबाइल फोन, अलग-अलग कंपनियों के फर्जी आईडी पर लिए गए सिम कार्ड, अलग-अलग बैंकों के 8 एटीएम कार्ड, 2 सीपीयू, 2 मॉनीटर, 2 की-बोर्ड, 2 माउस और 5 लीड बरामद की है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा : एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
100 से ज्यादा लोगों से कर चुके हैं ठगी
ये सभी आरोपी चौड़ा गांव में किराये के मकान में रहते थे. फर्जी आईडी पर लिए गए सिम कार्ड से ई-कॉमर्स साइट पर आईफोन के फोटो डालते थे, जिसकी कीमत 20-25 हजार रुपये तय होने के बाद पीड़ित को अकाउंट नंबर 20148455610 पर पैसे डालने को कहते थे. उसके बाद एटीएम से पैसे निकालकर नंबर को ब्लैक लिस्ट कर देते थे. ये आरोपी अब तक 100 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुके हैं.