नई दिल्ली/नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. नोएडा की फेस-3 पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को नोएडा सेक्टर-66 मामूरा से गिरफ्तार किया. पुलिस का मानना है कि युवक ने नशे की हालत में कंट्रोल रूम को फोन किया था और पहली नजर में वह नशे का आदी लग रहा है. मामले में हरभजन नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है.
नशे की हालत में की थी कॉल
जानकारी के अनुसार आरोपी ने आपातकाल नंबर 100 पर कॉल कर प्रधानमंत्री को धमकी दी. इस सूचना के फ्लैश होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद जिस नंबर से फोन किया गया था उसे नोएडा के सेक्टर-66 के मामूरा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि युवक ने नशे की हालत में फोन किया था, जिसमें प्रधानमंत्री को गोली मारने की बात कही गई थी.
यमुनानगर का रहने वाला है आरोपी
प्रधानमंत्री को 100 नंबर पर कॉल कर धमकी देने वाले आरोपी की पहचान हरभजन सिंह पुत्र स्व. महेंद्र सिंह उम्र 33 निवासी यमुनानगर जगादरी, हरियाणा के रूप में हुई है. यह फिलहाल नोएडा सेक्टर-66 नियर आटा चक्की के पास रह रहा था. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि युवक द्वारा फोन किए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक से पूछताछ में सामने आया है कि उसने नशे की हालत में 100 नंबर पर फोन किया था. अभी मामले की जांच की जा रही है.