नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह अभियुक्त गैंग बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस द्वारा 2019 में इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. यह बदमाश कई बार चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.
ग्रीन ब्यूटी फार्म क्षेत्र में रह रहा था बदमाश
थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को थाना क्षेत्र के सेक्टर-135 के पास से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त नरेश पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी ग्राम बराहाढकिया थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर का रहने वाला. हालांकि बदमाश इन दिनों डूब क्षेत्र ग्रीन ब्यूटी फार्म सेक्टर- 135 नोएडा में रह रहा था. आरोपी के ऊपर 2019 में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट लगा था. 2019 में ही धारा 401/414/411, धारा 380/411, धारा 380/411 और धारा 380/411 के तहत थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस इसे पहले भी गिरफ्तर भी कर चुकी है.