ETV Bharat / city

नोएडा: 18 घंटे ग्रामीण और 24 घंटे शहरी क्षेत्र को मिलेगी बिजली, तैयार किया 'प्लान' - नोएडा विद्युत विभाग के अधिकारी गर्मियों के लिए कमर कस रहे हैं

नोएडा के बिजली विभाग के अधिकारियों ने गर्मियों को लेकर अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश सरकार के संकल्प 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और 24 घंटे शहरी क्षेत्रों में बिजली देने के लिए अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है.

Noida Electricity Department officials are gearing up for the summer
बिजली विभाग
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 12:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर का महत्वपूर्ण हिस्सा नोएडा है, नोएडा की तुलना दिल्ली से की जाती है. ऐसे में यूपी का शो विंडो नोएडा के बिजली अधिकारी ने गर्मियों की तैयारी अभी से तेज कर दी है. पॉवर कट, फॉल्ट, ट्रिपिंग, जर्जर पैनल बॉक्स, फीडर को बदलने और आगे बदलने को लेकर लेखा जोखा तैयार कर लिया है.

नोएडा के बिजली विभाग ने गर्मियों को लेकर अभी से कमर कसनी शुरू


हालांकि बिजली अधिकारियों का कहना है कि 33Kv लाइन ज्यादा काम नहीं है. 11Kv में बदलाव होने हैं, उनका काम तेजी से चल रहा है. अप्रैल महीने तक तकरीबन काम निपटा लिया जाएगा.




'गर्मियों में No पॉवर कट'

1. नए बिजली घरों का हो रहा निर्माण

2. मुख्य रूप से समस्या 11Kv लाइन जो पेड़ों से होकर जा रही, LT पैनल और पोल्स की है

3. जर्जर STP (स्टील ट्यूबलर पोल)को बदलने का काम किया जा रहा

4. 1876 पोल बदलने हैं जिसमें 1715 पोल बदले जा चुके

5. ABC केबलिंग 3 किलोमीटर तक की

6. अंडरग्राउंड केबलिंग का काम तेजी से चल रहा

7. LT पैनल्स के बदलने का कार्य तेजी से किया जा रहा

8.470 मीटर पैनल बॉक्स और 500 LT फीडर को बदलने का प्रस्ताव तैयार

9. अप्रैल से पहले तकरीबन 1100 एसटीपी (स्टील ट्यूबलर पोल) बदलने की कार्य योजना

10.तकरीबन 1200 LT डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स भी बदलने का प्रस्ताव


'संकल्प को पूरा करने में जुटी सरकार'

नोएडा के बिजली विभाग के आलाधिकारियों ने गर्मियों को लेकर अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश सरकार के संकल्प 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और 24 घंटे शहरी क्षेत्रों में बिजली देने के लिए बिजली अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है, ताकि गर्मियों में किसी भी तरीके की समस्या और मेजर फॉल्ट से लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: स्‍पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्‍स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा

नोएडा चीफ इंजीनियर वी.एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल महीने तक तकरीबन सारा काम पूरा कर लिया जाएगा, ताकि शहर वासियों को समस्या ना हो.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर का महत्वपूर्ण हिस्सा नोएडा है, नोएडा की तुलना दिल्ली से की जाती है. ऐसे में यूपी का शो विंडो नोएडा के बिजली अधिकारी ने गर्मियों की तैयारी अभी से तेज कर दी है. पॉवर कट, फॉल्ट, ट्रिपिंग, जर्जर पैनल बॉक्स, फीडर को बदलने और आगे बदलने को लेकर लेखा जोखा तैयार कर लिया है.

नोएडा के बिजली विभाग ने गर्मियों को लेकर अभी से कमर कसनी शुरू


हालांकि बिजली अधिकारियों का कहना है कि 33Kv लाइन ज्यादा काम नहीं है. 11Kv में बदलाव होने हैं, उनका काम तेजी से चल रहा है. अप्रैल महीने तक तकरीबन काम निपटा लिया जाएगा.




'गर्मियों में No पॉवर कट'

1. नए बिजली घरों का हो रहा निर्माण

2. मुख्य रूप से समस्या 11Kv लाइन जो पेड़ों से होकर जा रही, LT पैनल और पोल्स की है

3. जर्जर STP (स्टील ट्यूबलर पोल)को बदलने का काम किया जा रहा

4. 1876 पोल बदलने हैं जिसमें 1715 पोल बदले जा चुके

5. ABC केबलिंग 3 किलोमीटर तक की

6. अंडरग्राउंड केबलिंग का काम तेजी से चल रहा

7. LT पैनल्स के बदलने का कार्य तेजी से किया जा रहा

8.470 मीटर पैनल बॉक्स और 500 LT फीडर को बदलने का प्रस्ताव तैयार

9. अप्रैल से पहले तकरीबन 1100 एसटीपी (स्टील ट्यूबलर पोल) बदलने की कार्य योजना

10.तकरीबन 1200 LT डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स भी बदलने का प्रस्ताव


'संकल्प को पूरा करने में जुटी सरकार'

नोएडा के बिजली विभाग के आलाधिकारियों ने गर्मियों को लेकर अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश सरकार के संकल्प 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और 24 घंटे शहरी क्षेत्रों में बिजली देने के लिए बिजली अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है, ताकि गर्मियों में किसी भी तरीके की समस्या और मेजर फॉल्ट से लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: स्‍पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्‍स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा

नोएडा चीफ इंजीनियर वी.एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल महीने तक तकरीबन सारा काम पूरा कर लिया जाएगा, ताकि शहर वासियों को समस्या ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.