नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी (DM) ने लॉकडाउन के दौरान स्कूलों की ओर से अभिभावकों से फीस नहीं मांगने की बात कही है. कुछ स्कूलों की शिकायत मिल रही है कि वो फीस बढ़ाकर मांग रहे हैं. जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान फीस नहीं मांगने का निर्देश दिया है. साथ ही BSA को निर्देशित भी किया गया.
'फीस न मांगे स्कूल'
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि सीबीएसई और आईसीएसई की ओर से दिशा-निर्देश आए हैं. इसके अलावा आपदा अधिनियम घोषित हो चुका है, इसीलिए स्कूलों को निर्देश किया गया है कि 14 अप्रैल तक फीस नहीं मांगी जाए. इसके बाद सरकार अथवा CBSE और आईसीएसई की जो भी दिशा-निर्देश आएंगे उनका पालन कराया जाएगा.
BSA देंगे DM को रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कुछ स्कूलों की ओर से ऑनलाइन क्लास शुरू की जा रही है. साथ ही अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी स्कूल की ओर से कानून का उल्लंघन किया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है, ताकि स्कूलों से संपर्क साधा जा सके.