नई दिल्ली/नोएडा: मेले के दौरान अक्सर महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की शिकायत आती रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा के सेक्टर-21ए स्टेडियम में चल रही रामलीला में डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा और एसीपी प्रथम ने अपने लाव लश्कर के साथ औचक निरीक्षण किया. जिससे मेले में हड़कंप मच गया. लोग रामलीला छोड़ पुलिस की तरफ देखने लगे.
बता दें कि डीसीपी महिला सुरक्षा ने पूरे मेले का औचक निरीक्षण किया, साथ ही मेले में घूम कर महिलाओं और लड़कियों और वृद्ध महिलाओं से मिलकर उनसे सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही किसी प्रकार की परेशानी के संबंध में जानकारी लेने का काम किया. साथ में थाना सेक्टर 24 पुलिस और मिशन शक्ति से जुड़ी महिला सुरक्षा इकाई टीम भी साथ रहे.
ये भी पढ़ें: हत्या और रंगदारी के मामले में वांछित 25 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर 21ए स्थित स्टेडियम में औचक निरीक्षण करने पहुंची डीसीपी और एसीपी ने रामलीला मैदान में लगे पांडाल और मेले में घूम कर वहां पर आई महिलाओं और लड़कियों से सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं की परेशानियों से संबंधित जानकारी लिया. डीसीपी महिला एंव बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर कहीं भटकना न पड़े इसके लिए महिला हेल्प डेस्क मेले में बनाया जाएगा. जहां महिला सुरक्षा इकाई टीम थाना सेक्टर 24 समय-समय पर तैनात रहेंगी. महिलाओं की समस्या का निराकरण तत्काल हो और वह किसी भी समस्या से ग्रसित ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.