ETV Bharat / city

नोएडा में अज्ञात वाहन ने कांस्टेबल को मारी टक्कर, मौत - constable dies in road accident

नोएडा में सड़क हादसे के दौरान एक कांस्टेबल की मौत हो गई. कांस्टेबल बुलंदशहर का बताया जा रहा है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गांव में हुआ हादसा
सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गांव में हुआ हादसा
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 10:31 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: अक्सर देखा जाता है कि तेजी और लापरवाही पूर्वक लोगों द्वारा गाड़ियां चलाई जाती हैं, जिसका शिकार कोई ना कोई हो ही जाता है. ऐसे लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते ही हैं, पर लोगों की जान को भी जोखिम में डालते हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां तेजी और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर, एक अज्ञात वाहन द्वारा बुलंदशहर में तैनात एक कांस्टेबल को टक्कर मार दी, जिसमें सिपाही की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, बुलंदशहर में तैनात एक कांस्टेबल किसी काम से ग्रेटर नोएडा आया हुआ था. शुक्रवार देर शाम वह कहीं जा रहा था. इसी दौरान सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें कांस्टेबल जावेद खान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कांस्टेबल को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर दिया.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल का कहना है कि घटना के संबंध में कांस्टेबल के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं, अज्ञात वाहन की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

नई दिल्ली/ नोएडा: अक्सर देखा जाता है कि तेजी और लापरवाही पूर्वक लोगों द्वारा गाड़ियां चलाई जाती हैं, जिसका शिकार कोई ना कोई हो ही जाता है. ऐसे लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते ही हैं, पर लोगों की जान को भी जोखिम में डालते हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां तेजी और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर, एक अज्ञात वाहन द्वारा बुलंदशहर में तैनात एक कांस्टेबल को टक्कर मार दी, जिसमें सिपाही की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, बुलंदशहर में तैनात एक कांस्टेबल किसी काम से ग्रेटर नोएडा आया हुआ था. शुक्रवार देर शाम वह कहीं जा रहा था. इसी दौरान सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें कांस्टेबल जावेद खान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कांस्टेबल को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर दिया.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल का कहना है कि घटना के संबंध में कांस्टेबल के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं, अज्ञात वाहन की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडाः अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, बाल-बाल बची जान

इसे भी पढ़ें: नोएडा के होशियारपुर में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.