नई दिल्ली/नोएडा : यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नोएडा में वोटिंग हो गई थी. यहां अब सभी पार्टियों के प्रत्याशी रिलेक्स मूड में हैं. बहुजन समाज पार्टी (bahujan samaj party) के प्रत्याशी ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने चुनाव में बहुत मेहनत की और अब परिवार के साथ समय बिताएंगे. चुनाव के दौरान वो अपने नाती-पोतों से दूर हो गए थे, लेकिन अब उनके साथ ही समय खेलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि नोएडा में कम मतदान होने के पीछे कोविड-19 महामारी और वर्क फ्रॉम होम की वजह है.
नोएडा से बीएसपी प्रत्याशी कृपाराम शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि चुनाव के दौरान मैं अपने नाती-पोतों और डॉगी से बहुत दूर हो गया था, जिन्हें मैं प्रचार के दौरान भी बहुत मिस करता था, लेकिन अब मतगणना से पहले उन्हें समय दूंगा. जिससे भी संपर्क टूट गए थे, उन्हें भी फिर से जोड़ा जाएगा.