नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 500 करोड़ से अधिक की संपत्ति को प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया. नोएडा प्राधिकरण की यह कार्यवाही झाझर और टप्पल क्षेत्र में की गई. बता दें कि प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर चलाकर 5 लाख 7 हजार वर्ग मीटर जमीन को मुक्त कराया. मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के पास अवैध तरीके से कालोनिया कालोनियां बसाई जा रही थी.
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि यहां पर अवैध रूप से कालोनियों का निर्माण करने वाले 'अपना घर' ' यमुना विहार' सहित अनेक नाम रख कर लोगों को गलत तरीके से सरकारी जमीन बेच रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम झाझर तहसील सिकंदराबाद और ग्राम इनायतपुर तहसील सिकंदराबाद क्षेत्र में खासकर अवैध निर्माण हुआ था, जिसे मुक्त किया गया है. अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश जहां यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह द्वारा दिया गया था. वहीं मौके पर अन्य अधिकारी संबंधित थाना पुलिस की मदद से अवैध कब्जे को हटवाने का काम किया. जिन-जिन खसरा और रकबा पर कॉलोनाइजर अवैध कब्जा किए थे, उन्हें बुलडोजर से हटाने का काम किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप