नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और अथॉरिटी के आलाधिकारी शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य करा रही है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मी असल में 'कोरोना वॉरियर्स' की भूमिका में हैं. लेकिन सैनिटाइजेशन के दौरान नोएडा प्राधिकरण के कर्मियों के अंग जलने की शिकायत मिलने लगी हैं. दरअसल, सैनिटाइजेशन के दौरान केमिकल को पानी में मिलाया जाता है ऐसे में मशीन से केमिकल लीकेज होने के चलते इस तरह की समस्याएं हो रही हैं.
नोएडा अथॉरिटी के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सेक्टर 56 में सैनिटाइजेशन का काम कर रहे थे, तभी कर्मचारी चंद्रपाल को पीठ पर जलन का आभास हुआ, सैनिटाइजेशन करने के लिए पीठ पर रखी मशीन को हटाकर देखा तो चमड़ी जल गई थी. दरअसल, सैनिटाइजेशन के दौरान केमिकल को पानी में मिलाया जाता है ऐसे में मशीन से केमिकल लीकेज होने के चलते कर्मचारी की पीठ पर चमड़ी जल गई.
अधिकारियों ने नहीं दिया ठोस आश्वासन
नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी चंद्रपाल ने बताया कि इसके बारे में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी भी दी है. हालांकि अधिकारियों की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है.
सैनिटाइजेशन के दौरान होती है जलन
प्राधिकरण में बतौर संविदा कर्मचारी पद पर तैनात ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अकेले शख्स नहीं है, जिनकी केमिकल से शरीर के हिस्सा जला है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके सहकर्मी भी इस तरीके की समस्या का सामना कर रहे हैं. सफाई कर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले तो सैनिटाइजेशन के दौरान हल्की-फुल्की जलन हुआ करती थी लेकिन आज मशीन से लीकेज होने के चलते उनकी पीठ जल गई है.