नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने शहर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने प्राधिकरण के प्रोजेक्ट में तेजी और होने वाले कार्यों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान CEO ने परियोजनाओं की प्रगति और गुणवत्ता बनाए रखने और प्रोजेक्ट में गति देने के लिए विशेष रूप से अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.
सीओ प्राधिकरण ने सेक्टर 30 आईएमए, भंगेल एलिवेटेड रोड, सेक्टर 96 और 125 के बीच चार लेन के 715 मीटर लंबे अंडर पास, सेक्टर 4 में निर्माणाधीन नोएडा प्राधिकरण का नया भवन, कुंडली अंडरपास, 145 में आयोजित अन्य भूखंडों के डिमार्केशन, सेक्टर 145 में 5% आबादी भूखंड के चल रहे विकास कार्य सहित कई स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं.
CEO कर रही मॉनिटरिंग
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी लगातार एक्शन मोड में है और कार्य में ढिलाई बरत रहे कर्मचारियों पर भी एक्शन जारी है. हाल ही में उन्होंने एक जेई को बर्खास्त किया है. साथ ही विधि विभाग के एक अधिकारी को निलंबित भी किया है. ऐसे में प्राधिकरण के सीईओ नई परियोजनाओं और प्रोजेक्ट को लेकर मॉनिटरिंग कर रही हैं और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर नकेल भी कट रही है.