ETV Bharat / city

नोएडा के ESI हॉस्पिटल में वैक्सीन हुई दुर्लभ, बिना टीकाकरण घर लौटने को मजबूर हुए लोग

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 3:28 PM IST

कोरोना संक्रमण के फैलाव के चलते शासन-प्रशासन लगातार कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है. ऐसे में नोएडा के सेक्टर 24 में ESI अस्पताल में वैक्सीन न होने से लोग निराश हो कर घर को लौट रहे हैं.

No vaccine is available in Noida's ESI Hospital
नोएडा के ESI हॉस्पिटल में वैक्सीननहीं

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना संक्रमण के दौर के बिच आम जनता पर कोरोना का खतरा गहराता जा रहा है. प्रशासन भी जनता को कोरोना से बचाने के लिए प्रयास में जुटा हुआ है, लेकिन इस दौरान कई जगह ऐसी भी हैं, जहां प्रशासन संक्रमण को लेकर मुस्तैद नहीं दिख रहा. नोएडा स्थित सेक्टर 24 में ESI अस्पताल में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध ही नहीं है. वैक्सीन न होने से टीकाकरण के लिए आए लोग हताश होकर फिर घर को लौटने पर मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में रोजाना मिल रहे कोरोना के 600 मरीज, आज से अलग-अलग इलाकों में लगे 40 वैक्सीनशन कैंप

टीकाकरण न होने से घर लौटने पर मजबूर लोग

कोरोना के काल में खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोग सरकार प्रशासन के कहने पर टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन अस्पताल में वैक्सीन न होने से लोग बिना वैक्सीन लगाए ही घर को लौट रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने टीकाकरण के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अस्पताल से खाली हाथ जाना पड़ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में वैक्सीन की उपलब्धता न होने के कारण अस्पताल कर्मी लोगों को मजबूरन घर की ओर रवाना कर रहे है. बताया जा रहा है कि लोगों की इल परेशानी का हल सोमवार तक हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में सोमवार से वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना संक्रमण के दौर के बिच आम जनता पर कोरोना का खतरा गहराता जा रहा है. प्रशासन भी जनता को कोरोना से बचाने के लिए प्रयास में जुटा हुआ है, लेकिन इस दौरान कई जगह ऐसी भी हैं, जहां प्रशासन संक्रमण को लेकर मुस्तैद नहीं दिख रहा. नोएडा स्थित सेक्टर 24 में ESI अस्पताल में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध ही नहीं है. वैक्सीन न होने से टीकाकरण के लिए आए लोग हताश होकर फिर घर को लौटने पर मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में रोजाना मिल रहे कोरोना के 600 मरीज, आज से अलग-अलग इलाकों में लगे 40 वैक्सीनशन कैंप

टीकाकरण न होने से घर लौटने पर मजबूर लोग

कोरोना के काल में खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोग सरकार प्रशासन के कहने पर टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन अस्पताल में वैक्सीन न होने से लोग बिना वैक्सीन लगाए ही घर को लौट रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने टीकाकरण के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अस्पताल से खाली हाथ जाना पड़ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में वैक्सीन की उपलब्धता न होने के कारण अस्पताल कर्मी लोगों को मजबूरन घर की ओर रवाना कर रहे है. बताया जा रहा है कि लोगों की इल परेशानी का हल सोमवार तक हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में सोमवार से वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.