ETV Bharat / state

दिल्ली में ESI अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड्स ने की हड़ताल, कहा- चार महीने का वेतन दो तभी लौटेंगे काम पर - ESI hospital Security guards strike - ESI HOSPITAL SECURITY GUARDS STRIKE

ESI hospital Security guards strike: राजधानी में ईएसआई अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड्स ने शुक्रवार को हड़ताल कर दी. वे सभी चार महीने से वेतन न मिलने को लेकर खासा नाराज दिखे. आइए जानते हैं पूरा मामला...

ईएसआई अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड्स ने की हड़ताल
ईएसआई अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड्स ने की हड़ताल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2024, 5:58 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के बसई दारापुर स्थित केंद्र सरकार के ईएसआई अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड्स ने शुक्रवार को वेतन और पीएफ की मांग को लेकर हड़ताल कर दी. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के अधिकतर सिक्योरिटी गार्ड आर्मी से रिटायर्ड है और पिछले एक साल से यहां नौकरी कर रहे हैं. लेकिन पिछले चार महीने से उनका वेतन दिया नहीं दिया गया है. साथ ही पिछले 10 महीने से पीएफ भी नहीं दिया जा रहा, जिसके कारण वे बहुत परेशान हैं.

कभी टाइम पर नहीं मिला वेतन: उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से कभी भी समय पर सैलरी नहीं मिली और चार महीने से सैलरी के नाम पर आश्वासन ही मिल रहा है. इस समस्या को लेकर जब हम कंपनी से बात करने जाते हैं. वे कहते हैं कि हमें अस्पताल से पेमेंट नहीं मिली. वहीं, अस्पताल प्रशासन से गुहार लगाने पर वो कहते हैं कि सिक्योरिटी कंपनी ने हमें बिल नहीं लगाया. तनख्वाह न मिलने के कारण परिवार चलाना मुश्किल हो गया है, लेकिन हमारी समस्या सुनने को कोई तैयार नहीं.

नौकरी भी खतरे में: इतना ही नहीं एक सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि कंपनी से शिकायत करने पर कहा जाता है कि काम करना है तो करो, वरना घर जाओ. आज हम हड़ताल कर रहे हैं, क्या पता कल हमें निकाल दिया जाए. हर वक्त डर के माहौल में नौकरी करनी पड़ती है. लेकिन इस बार जब तक हमारा चार महीने का वेतन नहीं दिया जाता, हम काम नहीं करेंगे. अपना वेतन लेने के बाद ही ड्यूटी करेंगे.

यह भी पढ़ें- नोएडा के प्राइवेट अस्पताल में दो युवकों ने गार्ड को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

मरीजों की भी फजीहत: इस संबंध में जब अस्पताल प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई, तो उनकी तरफ से बात करने से मना कर दिया गया. वहीं सिक्योरिटी गार्ड्स की हड़ताल के कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को झेलना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ओपीडी के अलग-अलग विभागों के बाहर व्यवस्था बनाने का काम ये गार्ड्स ही करते हैं.

यह भी पढ़ें- करोल बाग इलाके में कैसे गिरी दो मंजिला इमारत, स्थानीय लोगों ने बताई वजह

नई दिल्ली: राजधानी के बसई दारापुर स्थित केंद्र सरकार के ईएसआई अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड्स ने शुक्रवार को वेतन और पीएफ की मांग को लेकर हड़ताल कर दी. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के अधिकतर सिक्योरिटी गार्ड आर्मी से रिटायर्ड है और पिछले एक साल से यहां नौकरी कर रहे हैं. लेकिन पिछले चार महीने से उनका वेतन दिया नहीं दिया गया है. साथ ही पिछले 10 महीने से पीएफ भी नहीं दिया जा रहा, जिसके कारण वे बहुत परेशान हैं.

कभी टाइम पर नहीं मिला वेतन: उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से कभी भी समय पर सैलरी नहीं मिली और चार महीने से सैलरी के नाम पर आश्वासन ही मिल रहा है. इस समस्या को लेकर जब हम कंपनी से बात करने जाते हैं. वे कहते हैं कि हमें अस्पताल से पेमेंट नहीं मिली. वहीं, अस्पताल प्रशासन से गुहार लगाने पर वो कहते हैं कि सिक्योरिटी कंपनी ने हमें बिल नहीं लगाया. तनख्वाह न मिलने के कारण परिवार चलाना मुश्किल हो गया है, लेकिन हमारी समस्या सुनने को कोई तैयार नहीं.

नौकरी भी खतरे में: इतना ही नहीं एक सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि कंपनी से शिकायत करने पर कहा जाता है कि काम करना है तो करो, वरना घर जाओ. आज हम हड़ताल कर रहे हैं, क्या पता कल हमें निकाल दिया जाए. हर वक्त डर के माहौल में नौकरी करनी पड़ती है. लेकिन इस बार जब तक हमारा चार महीने का वेतन नहीं दिया जाता, हम काम नहीं करेंगे. अपना वेतन लेने के बाद ही ड्यूटी करेंगे.

यह भी पढ़ें- नोएडा के प्राइवेट अस्पताल में दो युवकों ने गार्ड को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

मरीजों की भी फजीहत: इस संबंध में जब अस्पताल प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई, तो उनकी तरफ से बात करने से मना कर दिया गया. वहीं सिक्योरिटी गार्ड्स की हड़ताल के कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को झेलना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ओपीडी के अलग-अलग विभागों के बाहर व्यवस्था बनाने का काम ये गार्ड्स ही करते हैं.

यह भी पढ़ें- करोल बाग इलाके में कैसे गिरी दो मंजिला इमारत, स्थानीय लोगों ने बताई वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.