नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर-113 के सेक्टर-74 स्थित केपटाउन सोसायटी में मदर डेयरी के संचालक और दूध सप्लायर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों में दूध की डिलीवरी को लेकर जमकर लात-घुसे चले. इस दौरान मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए दोनों ही व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
दरअसल, नोएडा सेक्टर-74 स्थित केपटाउन सोसायटी में मदर डेयरी संचालक सचिन नागर व दूध सप्लायर भगवान सिंह के बीच रविवार को दूध डिलीवरी न कर पाने को लेकर बहस हुई. फिर दोनों मारपीट पर उतर गए. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
इससे पहले नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय सबी सिंह का गार्डेनिया सोसायटी के गार्ड राम विनय शर्मा के बीच सोसायटी में प्रवेश को लेकर झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने कार्रवाई कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया.
ये भी पढ़ें : नोएडा में नशे में धुत्त दो महिलाओं ने गार्ड के साथ की बदतमीजी, Video वायरल
नोएडा के थाना फेस तीन क्षेत्र स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में दो महिला द्वारा एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था. नशे में धुत्त एक युवती ने सोसायटी के गार्ड का गिरेबान पकड़कर करीब डेढ़ मिनट तक चिल्लाती रही. वहीं, दूसरी युवती भी वहां खड़ी उसकी मदद कर रही थी. युवती के चुंगल से गार्ड के सुपरवाइजर ने छुड़ाया. फिर भी युवती उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी. युवती की इस हरकत का वीडियो वायरल हो गया.