नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दनकौर और नॉलेज पार्क इलाके में आग लगने की दो घटनाए हुईं. पहला हादसा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में हुआ. जहां बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरा ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया. दूसरा हादसा ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में हुआ. जहां चलती हुई बाइक में अचानक आग लग गई.
तेज रफ्तार बाइक चलाते सवार ने किसी तरह बाइक छोड़कर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई. फायर ब्रिगेड को हादसे की खबर दी गई. जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचते, तब तक बाइक जलकर खाक हो चुकी थी.
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया. दोनों ही हादसों में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. समझा जा रहा है कि बाइक में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.