नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में नई गाड़ियों के लिए आकर्षक और वीआइपी नम्बरों के लिए होड़ लगी रहती है. लोग लाखों रूपये खर्च कर नम्बर लेने में लगे रहते हैं. जिसके चलते परिवहन विभाग ने इन नम्बरों के लिए बोली सिस्टम लगा रखा है. आरटीओ विभाग द्वारा शरू की गई नई सीरिज यूपी16-सीएम के OOO1 नम्बर के लिए 4 लाख 80 हजार तक की बोली लगी. वहीं कई और नम्बरों के लिए भी हजारों रूपये लोगों ने लगा दिए.
वीआईपी नंबर की बोली
बता दें कि पहले दिन 0001 नंबर के लिए सात आवेदकों ने बोली लगाई. पहले दिन सबसे अधिक 500 रुपये की बोली लगाई गई है. बुधवार तक बोली के लिए खिड़की खुली रही. सबसे अधिक बोली लगाने वाले को नंबर अलॉट कर दिया गया. करीब 170 साधारण नंबर बुक किए जा चुके हैं. इसके अलावा 0009 के लिए एक लाख रुपये की बोली लगाई गई. उधर साधारण नंबरों में 170 के करीब नंबर बुक हो चुके हैं. जिससे करीब साढ़े पांच लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है. एआरटीओ विभाग के नए सीरीज में 0001 की अंतिम बोली चार लाख 80 हजार रुपये रही. वहीं 1616 नंबर की बोली 80 हजार रुपये में बिकी. दोनों ही नंबर अलग-अलग लोगों को विभाग ने राजस्व लेकर बेच दिया है.