ETV Bharat / city

VIP नंबर की नीलामी में नोएडावासियों का क्रेज, 4 लाख 80 हजार में बिका 0001 - नोएडा में वीआइपी नंबर की नीलामी

नोएडा में नई गाड़ियों के लिए आकर्षक और वीआइपी नम्बरों के लिए होड़ लगी रहती है. एआरटीओ विभाग के नए सीरीज में 0001 की अंतिम बोली चार लाख 80 हजार रुपये रही. वहीं 1616 नंबर की बोली 80 हजार रुपये में बिकी. दोनों ही नंबर अलग-अलग लोगों को विभाग ने राजस्व लेकर बेच दिया है.

man Bid of Rs 4 lakh 80 thousand for a VIP vehicle number in Noida
वीआइपी नंबर की नीलामी में नोएडावासियों का क्रेज
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 6:45 AM IST

Updated : Jan 24, 2020, 7:39 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में नई गाड़ियों के लिए आकर्षक और वीआइपी नम्बरों के लिए होड़ लगी रहती है. लोग लाखों रूपये खर्च कर नम्बर लेने में लगे रहते हैं. जिसके चलते परिवहन विभाग ने इन नम्बरों के लिए बोली सिस्टम लगा रखा है. आरटीओ विभाग द्वारा शरू की गई नई सीरिज यूपी16-सीएम के OOO1 नम्बर के लिए 4 लाख 80 हजार तक की बोली लगी. वहीं कई और नम्बरों के लिए भी हजारों रूपये लोगों ने लगा दिए.

वीआइपी नंबर की नीलामी में नोएडावासियों का क्रेज


वीआईपी नंबर की बोली
बता दें कि पहले दिन 0001 नंबर के लिए सात आवेदकों ने बोली लगाई. पहले दिन सबसे अधिक 500 रुपये की बोली लगाई गई है. बुधवार तक बोली के लिए खिड़की खुली रही. सबसे अधिक बोली लगाने वाले को नंबर अलॉट कर दिया गया. करीब 170 साधारण नंबर बुक किए जा चुके हैं. इसके अलावा 0009 के लिए एक लाख रुपये की बोली लगाई गई. उधर साधारण नंबरों में 170 के करीब नंबर बुक हो चुके हैं. जिससे करीब साढ़े पांच लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है. एआरटीओ विभाग के नए सीरीज में 0001 की अंतिम बोली चार लाख 80 हजार रुपये रही. वहीं 1616 नंबर की बोली 80 हजार रुपये में बिकी. दोनों ही नंबर अलग-अलग लोगों को विभाग ने राजस्व लेकर बेच दिया है.

man Bid of Rs 4 lakh 80 thousand for a VIP vehicle number
वीआइपी नंबर की नीलामी
एआरटीओ का आया बयानवीआईपी नंबरों की बोली लगने और उसे अंतिम बोली पर बेचे जाने के संबंध में एआरटीओ एके पांडे ने बताया कि जब भी नई सीरीज आती है, तो विभाग द्वारा ऑनलाइन बीआईपी नंबरों की बोली लगाई जाती है. जिसमें जो सबसे अधिक बोली लगाता है, उसी को यह नंबर अलॉट किया जाता है. इसी के तहत नई सीरीज में 0001 की अंतिम बोली 4 लाख 80 हजार रुपये लगी और इसे प्राइवेट कंपनी के नाम पर अलॉट किया गया है.
man Bid of Rs 4 lakh 80 thousand for a VIP vehicle number
परिवहन विभाग

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में नई गाड़ियों के लिए आकर्षक और वीआइपी नम्बरों के लिए होड़ लगी रहती है. लोग लाखों रूपये खर्च कर नम्बर लेने में लगे रहते हैं. जिसके चलते परिवहन विभाग ने इन नम्बरों के लिए बोली सिस्टम लगा रखा है. आरटीओ विभाग द्वारा शरू की गई नई सीरिज यूपी16-सीएम के OOO1 नम्बर के लिए 4 लाख 80 हजार तक की बोली लगी. वहीं कई और नम्बरों के लिए भी हजारों रूपये लोगों ने लगा दिए.

वीआइपी नंबर की नीलामी में नोएडावासियों का क्रेज


वीआईपी नंबर की बोली
बता दें कि पहले दिन 0001 नंबर के लिए सात आवेदकों ने बोली लगाई. पहले दिन सबसे अधिक 500 रुपये की बोली लगाई गई है. बुधवार तक बोली के लिए खिड़की खुली रही. सबसे अधिक बोली लगाने वाले को नंबर अलॉट कर दिया गया. करीब 170 साधारण नंबर बुक किए जा चुके हैं. इसके अलावा 0009 के लिए एक लाख रुपये की बोली लगाई गई. उधर साधारण नंबरों में 170 के करीब नंबर बुक हो चुके हैं. जिससे करीब साढ़े पांच लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है. एआरटीओ विभाग के नए सीरीज में 0001 की अंतिम बोली चार लाख 80 हजार रुपये रही. वहीं 1616 नंबर की बोली 80 हजार रुपये में बिकी. दोनों ही नंबर अलग-अलग लोगों को विभाग ने राजस्व लेकर बेच दिया है.

man Bid of Rs 4 lakh 80 thousand for a VIP vehicle number
वीआइपी नंबर की नीलामी
एआरटीओ का आया बयानवीआईपी नंबरों की बोली लगने और उसे अंतिम बोली पर बेचे जाने के संबंध में एआरटीओ एके पांडे ने बताया कि जब भी नई सीरीज आती है, तो विभाग द्वारा ऑनलाइन बीआईपी नंबरों की बोली लगाई जाती है. जिसमें जो सबसे अधिक बोली लगाता है, उसी को यह नंबर अलॉट किया जाता है. इसी के तहत नई सीरीज में 0001 की अंतिम बोली 4 लाख 80 हजार रुपये लगी और इसे प्राइवेट कंपनी के नाम पर अलॉट किया गया है.
man Bid of Rs 4 lakh 80 thousand for a VIP vehicle number
परिवहन विभाग
Intro:नोएडा-नॉएडा में नयी गाड़ियों के लिए आकर्षक और वीआइपी नम्बरों के लिए होड़ लगी रहती है।लोग लाखों रूपये खर्च कर नम्बर लेने में लगे रहते हैं ।जिसके चलते परिवहन विभाग ने इन नम्बरों के लिए बोली सिस्टम लगा रखा है । आरटीओ विभाग द्वारा शरू की गयी नयी सीरिज यूपी16-सीएम के OOO1 नम्बर के लिए तक 4 लाख 80 हजार तक की बोली लगी ।वहीँ कई और नम्बरों के लिए भी हजारों रूपये लोगों ने लगा दिए। .Body:
वीआईपी नंबर की बोली
नोएडा में 0001 नम्बर के लिए पहले दिन लगी साढ़े चार लाख की बोली , परिवहन विभाग की ओर से शुरू की गई नई सीरीज यूपी16-सीएम के फैंसी नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली शुरू हुई। जो 4 लाख 80 हजार रुपये में बिका।
उल्लेखनीय है कि पहले दिन 0001 नंबर के लिए सात आवेदकों ने बोली लगाई । पहले दिन सबसे अधिक 500 रुपये की बोली लगाई गई है । बुधवार तक बोली के लिए खिड़की खुली रही । सबसे अधिक बोली लगाने वाले को नंबर अलॉट कर दिया गया । करीब 170 साधारण नंबर बुक किए जा चुके हैं । इसके अलावा 0009 के लिए एक लाख रुपये की बोली लगाई गई । उधर साधारण नंबरों में 170 के करीब नंबर बुक हो चुके है। जिससे करीब साढ़े पांच लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है ।
कितने में बिका नंबर
एआरटीओ विभाग के नए सीरीज में 0001 की अंतिम बोली चार लाख 80 हजार रुपए रही। वही 16 16 नंबर की बोली 80 हजार रुपये लगी ।दोनों ही नंबर अलग-अलग लोगों को विभाग ने राजस्व लेकर बेच दिया है।

Conclusion:एआरटीओ का कहना
वीआईपी नंबरों की बोली लगने और उसे अंतिम बोली पर बेचे जाने के संबंध में एआरटीओ एके पांडे ने बताया कि जब भी नई सीरीज आती है, तो विभाग द्वारा ऑनलाइन बीआईपी नंबरों की बोली लगाई जाती है । जिसमें जो सबसे अधिक बोली लगाता है ।उसी को यह नंबर अलॉट किया जाता है। इसी के तहत नई सीरीज में 0001 की अंतिम बोली 4 लाख 80 हजार रुपये लगी और इसे प्राइवेट कंपनी के नाम पर अलॉट किया गया है।
बाईट-- एके पांडेय ( एआरटीओ प्रशासन)
Last Updated : Jan 24, 2020, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.