ETV Bharat / city

नोएडा: कोरोना वायरस की वजह से सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

नोएडा जिले में भले ही कोरोना का अभी ज्यादा प्रकोप देखने को नहीं मिल रहा हो, लेकिन दिल्ली से सटे होने के कारण सरकार और जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है.जिला प्रशासन ने अब सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है.

Leave of all government employees canceled due to Corona virus in Noida
कोरोना का प्रकोप
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 11:27 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 2:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा जिले में भले ही कोरोना का अभी ज्यादा प्रकोप देखने को नहीं मिल रहा हो, लेकिन दिल्ली से सटे होने के कारण सरकार और जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. पहले स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां और फिर मल्टीप्लेक्स-सिनेमाघर और जिम बंद करने के बाद जिला प्रशासन ने अब सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है.

सभी सरकारी कर्मचारीयों की छुट्टी रद्द

"आदेशों की अवहेलना की तो होगी कार्रवाई"

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक निरस्त कर दी है. आदेश में साफ कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी के साथ विशेष परिस्थितियों में छुट्टी दी जा सकेगी. इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि जो अधिकारी और कर्मचारी आदेश का पालन नहीं करेंगे,तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.

"13 रैपिड एक्शन टीम गठित"

कमिश्नरेट पुलिस ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित 13 रैपिड एक्शन टीम का गठन की है. डिस्ट्रिक्ट में सहायक पुलिस आयुक्त और तीन टीमें पुलिस आयुक्तों के साथ काम करेंगी. राज्य और जिला स्तर पर बनाए गए हेल्पलाइन नंबर के लिए अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है. और कोतवाली बीटा 2 और सेक्टर 39 थाने में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा जिले में भले ही कोरोना का अभी ज्यादा प्रकोप देखने को नहीं मिल रहा हो, लेकिन दिल्ली से सटे होने के कारण सरकार और जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. पहले स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां और फिर मल्टीप्लेक्स-सिनेमाघर और जिम बंद करने के बाद जिला प्रशासन ने अब सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है.

सभी सरकारी कर्मचारीयों की छुट्टी रद्द

"आदेशों की अवहेलना की तो होगी कार्रवाई"

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक निरस्त कर दी है. आदेश में साफ कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी के साथ विशेष परिस्थितियों में छुट्टी दी जा सकेगी. इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि जो अधिकारी और कर्मचारी आदेश का पालन नहीं करेंगे,तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.

"13 रैपिड एक्शन टीम गठित"

कमिश्नरेट पुलिस ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित 13 रैपिड एक्शन टीम का गठन की है. डिस्ट्रिक्ट में सहायक पुलिस आयुक्त और तीन टीमें पुलिस आयुक्तों के साथ काम करेंगी. राज्य और जिला स्तर पर बनाए गए हेल्पलाइन नंबर के लिए अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है. और कोतवाली बीटा 2 और सेक्टर 39 थाने में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.