ETV Bharat / city

Noida हत्या कांड: गौरव चंदेल के घर पहुंचे IG और कमिश्नर - noida news

गौर सिटी निवासी गौरव चंदेल हत्या कांड को लेकर पीड़ित परिवार से आज IG मेरठ रेंज अलोक कुमार और मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम मिलने के लिए पहुंची. इस दौरान अधिकारियों ने परिजनों की बात को सुना और यथा संभव सहायता का आश्वासन दिया.

IG and police Commissioner reached Gaurav Chandel house in Gaur City at noida
गौरव चंदेल के घर पहुंचे IG और कमिश्नर
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 5:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौरव चंदेल हत्या कांड को लेकर पीड़ित परिवार से आज IG मेरठ रेंज अलोक कुमार और मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम मिलने के लिए पहुंचे. पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस पर घटना की रात उलझने और सुस्त रवैया अपनाने का आरोप लगाया.

गौरव चंदेल के घर पहुंचे IG और कमिश्नर


साथ ही पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से घर के एक सदस्य को नौकरी, मुआवजा और उनके बच्चों की फ्री एजुकेशन की मांग की है. इसके साथ ही यहां के निवासियों ने गौर सिटी और आस-पास के एरिया में पब्लिक लाइट के साथ स्ट्रीट लाइट लगवाने की भी मांग की है.


ये था मामला
बीती 6 जनवरी की रात को थाना फेस-3 क्षेत्र में पर्थला चौक से आगे नाले के पास सर्विस रोड पर गौरव चंदेल का शव मिला था. घटना के बाद पुलिस की लापरवाही का जिक्र लोगों इस कद्र दिखा कि मामले का संज्ञान उच्च अधिकारियों को लेना पड़ा. इसी कड़ी में आज पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आईजी मेरठ रेंज अलोक कुमार और मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम मिलने के लिए पंहुची. जहां पीड़ित परिवार को सुना और उनकी मांगों को शासन प्रशासन तक पंहुचाने की बात कही. वहीं दोनो अधिकारियों ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया.

अधिकारियों ने दिया हर संभव सहायता का आश्वासन
मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम ने बताया कि घटना से सम्बंधित हम जांच और कार्रवाई कर रहे हैं. पीड़ित परिवार ने आर्थिक सहायता, परिवार के एक व्यक्ति के लिए नौकरी, और उनके छोटे बेटे की फ्री एजुकेशन की मांग की है, जोकि हमने नोट किया है और उसे प्रशासन को भेजेंगे. वहीं, आईजी मेरठ रेंज अलोक कुमार ने बताया कि जिले में नए थानों की मांग शासन ने स्वीकृत की है और उस स्थान पर स्थानीय लोगों ने स्ट्रीट लाईट और पब्लिक लाइट की मांग की है जोकि शाम और रात के अंधेरे को दूर किया जा सके. इस पर कमिश्नर द्वारा कार्रवाई जल्द ही की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: गौरव चंदेल हत्या कांड को लेकर पीड़ित परिवार से आज IG मेरठ रेंज अलोक कुमार और मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम मिलने के लिए पहुंचे. पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस पर घटना की रात उलझने और सुस्त रवैया अपनाने का आरोप लगाया.

गौरव चंदेल के घर पहुंचे IG और कमिश्नर


साथ ही पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से घर के एक सदस्य को नौकरी, मुआवजा और उनके बच्चों की फ्री एजुकेशन की मांग की है. इसके साथ ही यहां के निवासियों ने गौर सिटी और आस-पास के एरिया में पब्लिक लाइट के साथ स्ट्रीट लाइट लगवाने की भी मांग की है.


ये था मामला
बीती 6 जनवरी की रात को थाना फेस-3 क्षेत्र में पर्थला चौक से आगे नाले के पास सर्विस रोड पर गौरव चंदेल का शव मिला था. घटना के बाद पुलिस की लापरवाही का जिक्र लोगों इस कद्र दिखा कि मामले का संज्ञान उच्च अधिकारियों को लेना पड़ा. इसी कड़ी में आज पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आईजी मेरठ रेंज अलोक कुमार और मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम मिलने के लिए पंहुची. जहां पीड़ित परिवार को सुना और उनकी मांगों को शासन प्रशासन तक पंहुचाने की बात कही. वहीं दोनो अधिकारियों ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया.

अधिकारियों ने दिया हर संभव सहायता का आश्वासन
मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम ने बताया कि घटना से सम्बंधित हम जांच और कार्रवाई कर रहे हैं. पीड़ित परिवार ने आर्थिक सहायता, परिवार के एक व्यक्ति के लिए नौकरी, और उनके छोटे बेटे की फ्री एजुकेशन की मांग की है, जोकि हमने नोट किया है और उसे प्रशासन को भेजेंगे. वहीं, आईजी मेरठ रेंज अलोक कुमार ने बताया कि जिले में नए थानों की मांग शासन ने स्वीकृत की है और उस स्थान पर स्थानीय लोगों ने स्ट्रीट लाईट और पब्लिक लाइट की मांग की है जोकि शाम और रात के अंधेरे को दूर किया जा सके. इस पर कमिश्नर द्वारा कार्रवाई जल्द ही की जाएगी.

Intro:नोएडा:-गौरव चंदेल हत्या कांड को लेकर पीड़ित परिवार से आज आईजी मेरठ रेंज अलोक कुमार और मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम मिलने के लिए पंहुची। पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस पर सीमा में उलझने के साथ सुस्त रवैयता घटना की रात अपनाने का आरोप लगाया। साथ ही पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से घर से एक व्यक्ति की नौकरी, मुआवजा के साथ उनके बच्चे की फ्री में एजुकेशन हो मांग की है। इसके साथ ही यहाँ के निवासियों ने गौर सिटी और आस-पास की एरिया में पब्लिक लाइट के साथ स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की है। Body:गौरव हत्या मामला--
बीती 6 जनवरी की देर रात थाना फेस-3 क्षेत्र में पर्थला चौक से आगे नाले के पास सर्विस रोड पर गौर सिटी निवासी गौरव चंदेल के पड़े मिले शव की घटना के बाद पुलिस की लापरवाही का जिक्र इस कद्र दिखा कि मामले का संज्ञान उच्च अधिकारियों को लेना पड़ा। इसी कड़ी में आज पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आज आईजी मेरठ रेंज अलोक कुमार और मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम मिलने के लिए पंहुची। जहाँ पीड़ित परिवार को सुना और उनकी मांगो को शासन प्रशासन तक पंहुचाने की बात कही। वही दोनो अधिकारियों ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया।
Conclusion:अधिकारियों ने क्या कहा--
मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम ने बताया कि घटना से सम्बंधित हम जाँच और कार्यवाही कर रहे है। पीड़ित परिवार ने आर्थिक सहायता, परिवार के एक व्यक्ति की नौकरी, और उनके छोटे बेटे की फ्री एजुकेशन की मांग की है। जोकि हमने नोट किया है और उसे शासन के लिए भेजेंगे। वही आईजी मेरठ रेंज अलोक कुमार ने बताया कि जिले में नए थानों की मांग शासन ने स्वीकृत की है और उस स्थान पर स्थानीय लोगों ने स्ट्रीट लाईट और पब्लिक लाइट की मांग की है जोकि शाम और रात के अँधेरे को दूर किया जा सके। इस पर कमिश्नर द्वारा कार्यवाही जल्द ही की जाएगी।
बाइट:-अनीता मेश्राम (कमिश्नर मेरठ मंडल)
बाइट:- अलोक कुमार ( आई रेंज मेरठ)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.