नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबुपरा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेरली भाव गांव में रहने वाले तेजपाल सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. तेजपाल सिंह कासना कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात थे और कासना कोतवाली से अपनी ड्यूटी खत्म करके वापस अपने घर की ओर बाइक से जा रहे थे.
बता दें कि खेरली भाव के पास एक अज्ञात वाहन ने तेजपाल सिंह की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण तेजपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.