नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में सड़क हादसे में घायल हुई बुलंदशहर की एक छात्रा पिछले 50 दिनों से भर्ती है. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की के माता-पिता इलाज के मद में अब तक कर्ज लेकर 20 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं, लेकिन अब भी लड़की की हालत गंभीर बना हुई है. हारकर अब उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इलाज की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें : पिता हुए लाचार तो घर में खुशियां बिखेर रही 'खुशबू', पढ़ें खबर
माही के पिता एक ड्राइवर हैं और घर की हालत भी बहुत खस्ता है. इलाज के लिए उन्होंने कर्ज या घर के सामान को गिरवी रखकर पैसे का इंतजाम किया था. माही की मां सोनू ने बताया कि उनके पास अब खाने के भी पैसे नहीं बचे हैं और बेटी की हालत भी नाजुक बनी हुई है. अब तक वे अस्पताल में 20 लाख रुपए जमा करा चुके हैं लेकिन इलाज आगे जारी रहना है. अस्पताल में और पैसे जमा कराने हैं. अस्पताल वाले बेटी को घर ले जाने की बात कह रहे हैं. अस्पताल में बेटी के साथ रह रही मां का रो-रो कर बुरा हाल है. एक तरफ बेटी जिंदगी और मौत से लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ से इनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है।
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप