ETV Bharat / city

नोएडा: ककराला गांव में फसलों पर कहर बन गिरे ओले, किसान परेशन - noida farmers lockdown

लॉकडाउन में लोगों को अपना पेट भरने के लिए भी सरकार से गुहार लगानी पड़ रही है. वहीं कल शाम को नोएडा के सेक्टर-80 ककराला गांव में सब्जी उगाने वाले किसानों की फसल को बेमौसम बारिश ने तबाह कर दिया है.

Hailstorms destroyed farmers' crops in noida sector 80 kakrala village
नोएडा : ककराना गांव में फसलों पर कहर बन गिरे ओले, किसान परेशन
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: एक तरफ लॉकडाउन और दूसरी तरफ बेमौसम हुई आंधी के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को चारों तरफ से समस्या में घेर कर रख दिया है. ऐसा ही एक हाल नोएडा के सेक्टर-80 स्थित ककराला का है. यहां किसान गेहूं की फसल के साथ ही सब्जी की फसल को लेकर काफी चिंतित हैं. अब किसानों की समझ में नहीं आ रहा की वह बर्बाद हुई फसल की भरपाई कहां से करेंगे. प्रशासन उनकी मदद करेगा या नहीं यह अभी उनके लिए सवाल बना हुआ है.

ककराला गांव में फसलों पर बारिश- ओलावृष्टि की मार

गोभी, टमाट, ककड़ी की थी फसल

लॉकडाउन में लोगों को अपना पेट भरने के लिए भी सरकार से गुहार लगानी पड़ रही है. वहीं कल शाम को नोएडा के सेक्टर-80 ककराला गांव में सब्जी उगाने वाले किसानों की फसल को बेमौसम बारिश ने तबाह कर दिया है. यहां किसानों ने गोभी, टमाट, ककड़ी और तोरी के साथ साथ गेहूं की फसल लगा रखी थी जो बारिश में बर्बाद हो गई.

लागत 60 हजार से ज्यादा

किसानों के अनुसार हर एक किसान की खेती में लागत 60 हजार से अधिक है. किसानों को डर है कि ये धनराशि अब वह मंडी संचालन करने वाले आढ़तियों को वापस नहीं कर पाएंगे. साथ ही अब देश का पेट भरने वाले किसानों को अपना पेट भरने की चिंता भी सताने लगी है.

नई दिल्ली/नोएडा: एक तरफ लॉकडाउन और दूसरी तरफ बेमौसम हुई आंधी के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को चारों तरफ से समस्या में घेर कर रख दिया है. ऐसा ही एक हाल नोएडा के सेक्टर-80 स्थित ककराला का है. यहां किसान गेहूं की फसल के साथ ही सब्जी की फसल को लेकर काफी चिंतित हैं. अब किसानों की समझ में नहीं आ रहा की वह बर्बाद हुई फसल की भरपाई कहां से करेंगे. प्रशासन उनकी मदद करेगा या नहीं यह अभी उनके लिए सवाल बना हुआ है.

ककराला गांव में फसलों पर बारिश- ओलावृष्टि की मार

गोभी, टमाट, ककड़ी की थी फसल

लॉकडाउन में लोगों को अपना पेट भरने के लिए भी सरकार से गुहार लगानी पड़ रही है. वहीं कल शाम को नोएडा के सेक्टर-80 ककराला गांव में सब्जी उगाने वाले किसानों की फसल को बेमौसम बारिश ने तबाह कर दिया है. यहां किसानों ने गोभी, टमाट, ककड़ी और तोरी के साथ साथ गेहूं की फसल लगा रखी थी जो बारिश में बर्बाद हो गई.

लागत 60 हजार से ज्यादा

किसानों के अनुसार हर एक किसान की खेती में लागत 60 हजार से अधिक है. किसानों को डर है कि ये धनराशि अब वह मंडी संचालन करने वाले आढ़तियों को वापस नहीं कर पाएंगे. साथ ही अब देश का पेट भरने वाले किसानों को अपना पेट भरने की चिंता भी सताने लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.