नई दिल्ली/नोएडा: बादलपुर कोतवाली एरिया के जीटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार एक मासूम बच्चे समेत दो लोगों की मौत गई हैं. वहीं एक महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव के पास की है. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो घायलों की हालत गंभीर होने पर गाजियाबाद में अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. मरने वालों का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिस ट्रक से कार की टक्कर हुई थी पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है.