ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: 25 लाख की अवैध शराब के साथ 2 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 7:14 AM IST

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने दो शराब तस्करों गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 350 पेटी अवैध शराब और अवैध हथियार बरामद हुए हैं.

greater-noida-police-arrested-two-liquor-smugglers-recovered-25-lakh-illegal-liquor
दो शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25 लाख की अवैध शराब बरामद

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से 350 पेटी अवैध शराब के साथ अवैध हथियार भी बरामद किये गए हैं. जानकारी के मुताबिक अवैध शराब की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. मुखबिर की सूचना मिलने पर चेकिंग के दौरान ट्रक आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिसके बाद ट्रक सवार ने पुलिस पर पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली तस्करों के पैर में लगी. जिसके बाद दोनों तस्करों को अस्पताल भेजा गया.

दो शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

25 लाख रुपये की शराब के साथ दो गिरफ्तार

शराब तस्करों की पहचान हरदीप और हाकिम के रूप में हुई है. तस्करों के कब्जे से एक ट्रक, जिसमें लदी हुई साढ़े तीन सौ पेटी अवैध शराब, दो तमंचे, पांच जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में शराब तस्करों द्वारा बताया गया कि वह शराब को अम्बाला से लेकर आ रहे थे और इस अवैध शराब को कोलकाता लेकर जा रहे थे.

डीजीपी का कहना

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं. इनके द्वारा अवैध रूप से अंबाला से शराब ट्रक में लादकर पश्चिम बंगाल लेकर जाने का काम किया जा रहा था. शराब को किसके द्वारा मंगाया गया था और इस कारोबार में यह कब से है. इसकी जानकारी की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से 350 पेटी अवैध शराब के साथ अवैध हथियार भी बरामद किये गए हैं. जानकारी के मुताबिक अवैध शराब की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. मुखबिर की सूचना मिलने पर चेकिंग के दौरान ट्रक आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिसके बाद ट्रक सवार ने पुलिस पर पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली तस्करों के पैर में लगी. जिसके बाद दोनों तस्करों को अस्पताल भेजा गया.

दो शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

25 लाख रुपये की शराब के साथ दो गिरफ्तार

शराब तस्करों की पहचान हरदीप और हाकिम के रूप में हुई है. तस्करों के कब्जे से एक ट्रक, जिसमें लदी हुई साढ़े तीन सौ पेटी अवैध शराब, दो तमंचे, पांच जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में शराब तस्करों द्वारा बताया गया कि वह शराब को अम्बाला से लेकर आ रहे थे और इस अवैध शराब को कोलकाता लेकर जा रहे थे.

डीजीपी का कहना

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं. इनके द्वारा अवैध रूप से अंबाला से शराब ट्रक में लादकर पश्चिम बंगाल लेकर जाने का काम किया जा रहा था. शराब को किसके द्वारा मंगाया गया था और इस कारोबार में यह कब से है. इसकी जानकारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.