नई दिल्ली: नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर निर्माता कंपनी आइकिया ने निवेश किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की मौजूदगी में नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने कंपनी के अफसरों को जमीन के दस्तावेज सौंपे हैं. आइकिया कंपनी करीब 5 हजार 500 करोड़ का निवेश करेगी जिससे 2 हजार नए रोजगार उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें- दिशा रवि के बारे में न्यूज चलाते समय पूरी संपादकीय नियंत्रण रखें न्यूज चैनलः हाईकोर्ट
2 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
आइकिया कंपनी अगले डेढ़ साल में नोएडा शहर में फर्नीचर निर्माण और रिटेल स्टोर शुरू कर देगी. इस प्रोजेक्ट से शहर को बड़ा निवेश और रोजगार के अवसर मिलेंगे. दूसरी ओर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में अपार्टमेंट कल्चर को नया रूप मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. नोएडा अथॉरिटी और आइकिया के बीच भूमि हस्तांतरण से संबंधित दस्तावेज सौंपने के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना शामिल हुए.
5,500 करोड़ रुपए का निवेश
नोएडा के सेक्टर-51 में आइकिया कंपनी को भूखण्ड का आवंटन किया गया है. आयोजित कार्यक्रम में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने जमीन कंपनी को हस्तांतरित कर दी गई है. इस जमीन की रजिस्ट्री भी हो चुकी है. CEO रितु माहेश्वरी ने लीज डीड कंपनी अफसरों को सौंपी है. कंपनी शहर में 5,500 करोड़ का निवेश करेगी. स्वीडन की यह फर्नीचर कम्पनी दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर निर्माता और विक्रेता कंपनियों में से एक है. कंपनी शहर में एक होटल, एक शॉपिंग मॉल और देश के सबसे बड़े फर्नीचर स्टोर का निर्माण करेगी. निवेश के माध्यम से 2 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 2020 दिल्ली पुलिस सहित देशभर के लिए चुनौतीपूर्ण रहा: पुलिस कमिश्नर