नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की थाना फेस थर्ड पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सेक्टर-63 के बी ब्लॉक स्थित एक कंपनी के बाहर से संदेश के आधार पर एक बाल अपचारी और 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और तलाशी ली तो इनके पास से चाकू और मोबाइल बरामद हुए.
कार भी हुई बरामद
वहीं इनकी निशानदेही पर कार भी बरामद हुई है. पुलिस ने जब इन से कड़ाई से पूछताछ की तो प्रकाश में आया कि यह सभी लोग किसी लूट या डकैती करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. आरोपियों की पहचान मोहित कुमार, अमन खान, शाहरुख खान, अंकित गुप्ता और विकास शर्मा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:-मोबाइल छीन कर भाग रहा चोर गिरफ्तार
इन धाराओं के तहत कार्रवाई
इस मामले को लेकर थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीखित ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के हैं. यह अपने साथ बच्चों को रखते हैं जो पहले रैकी करने का काम करते हैं, ताकि किसी को इनके ऊपर शक ना हो और फिर वारदातों को अंजाम देते हैं. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 399/402 आईपीसी और धारा 4/25 आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.