ETV Bharat / city

नोएडा: NMRC ऑफिस में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग - NMRC ऑफिस में आग

नोएडा के थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स (Ganga Shopping Complex) स्थित नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के ऑफिस में आज दोपहर अचानक आग लग गई. आग की सूचना पर ऑफिस के लोग बाहर निकल गए और इसकी इंफोर्मेशन फायर बिग्रेड को दी गई.

fire in Noida Metro Rail Corporation office
NMRC ऑफिस में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 5:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स (Ganga Shopping Complex) स्थित नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के ऑफिस में आज दोपहर अचानक आग लग गई. आग की सूचना पर ऑफिस के लोग बाहर निकल गए और इसकी इंफोर्मेशन फायर बिग्रेड को दी गई. फायर बिग्रेड जब तक मौके पर पहुंची तब तक आग एनएमआरसी की ऑफिस में पूरी तरह फैल चुकी थी. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

NMRC के ऑफिस में लगी भीषण आग
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के प्रबंध निदेशक के ऑफिस नोएडा के सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कंपलेक्स (Ganga Shopping Complex)में है. जहां आज दिन में करीब ढाई बजे अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी जैसे ही ऑफिस के लोगों को लगी तत्काल लोग समय रहते वहां से बाहर निकल गए. एनएमआरसी के कर्मचारियों द्वारा तत्काल आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के आला अधिकारी भी पहुंच गए. आग में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने की सूचना बताई जा रही है.

'शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग'

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों... हैप्पी एंडिंग के बाद बाबा के ढाबा मालिक ने किया आत्महत्या का प्रयास

NMRC ऑफिस में आग
NMRC ऑफिस में आग

आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू

इस मामले में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी है. समय रहते ऑफिस के सभी कर्मचारी बाहर आ गए थे, जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. करीब एक दर्जन गाड़ियों की मदद से हाथ पर कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटे में काबू पाया गया है. आग एनएमआरसी के दो ऑफिसों में लगी थी. जिसमें एक कॉन्फ्रेंस रूम भी शामिल है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया इसके चलते किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स (Ganga Shopping Complex) स्थित नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के ऑफिस में आज दोपहर अचानक आग लग गई. आग की सूचना पर ऑफिस के लोग बाहर निकल गए और इसकी इंफोर्मेशन फायर बिग्रेड को दी गई. फायर बिग्रेड जब तक मौके पर पहुंची तब तक आग एनएमआरसी की ऑफिस में पूरी तरह फैल चुकी थी. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

NMRC के ऑफिस में लगी भीषण आग
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के प्रबंध निदेशक के ऑफिस नोएडा के सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कंपलेक्स (Ganga Shopping Complex)में है. जहां आज दिन में करीब ढाई बजे अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी जैसे ही ऑफिस के लोगों को लगी तत्काल लोग समय रहते वहां से बाहर निकल गए. एनएमआरसी के कर्मचारियों द्वारा तत्काल आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के आला अधिकारी भी पहुंच गए. आग में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने की सूचना बताई जा रही है.

'शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग'

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों... हैप्पी एंडिंग के बाद बाबा के ढाबा मालिक ने किया आत्महत्या का प्रयास

NMRC ऑफिस में आग
NMRC ऑफिस में आग

आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू

इस मामले में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी है. समय रहते ऑफिस के सभी कर्मचारी बाहर आ गए थे, जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. करीब एक दर्जन गाड़ियों की मदद से हाथ पर कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटे में काबू पाया गया है. आग एनएमआरसी के दो ऑफिसों में लगी थी. जिसमें एक कॉन्फ्रेंस रूम भी शामिल है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया इसके चलते किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.