नई दिल्ली/नोएडा: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 34 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे 81 गांवों के किसानों ने आज ताली और थाली बजाकर अपना विरोध प्रदर्शन (Farmers protest in noida) करने वाले थे, लेकिन Lakhimpur violence के बाद किसानों ने अपना निर्धारित कार्यक्रम रद्द किया और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. किसानों ने धरना स्थल सेक्टर पांच समुदायिक केंद्र से सैकड़ों की संख्या में जुलूस निकालकर सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण तक प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में किसानों के साथ भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं, सभी मौन जुलूस निकालकर विरोध जताया.
Farmers protest in noida: किसानों ने काली पट्टी बांधकर जताया Lakhimpur violence का विरोध
नोएडा के सेक्टर पांच में पिछले 34 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur violence) के विरोध में अपना पहले से तय विरोध प्रदर्शन रद्द कर दिया और हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन (Farmers protest in noida) किया. इस दौरान किसान नेता सुखबीर खलीफा (sukhbeer khalifa) का कहना है कि प्राधिकरण द्वारा जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
नई दिल्ली/नोएडा: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 34 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे 81 गांवों के किसानों ने आज ताली और थाली बजाकर अपना विरोध प्रदर्शन (Farmers protest in noida) करने वाले थे, लेकिन Lakhimpur violence के बाद किसानों ने अपना निर्धारित कार्यक्रम रद्द किया और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. किसानों ने धरना स्थल सेक्टर पांच समुदायिक केंद्र से सैकड़ों की संख्या में जुलूस निकालकर सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण तक प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में किसानों के साथ भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं, सभी मौन जुलूस निकालकर विरोध जताया.