नई दिल्ली/नोएडाः हाड़ कंपा देने वाली ठंड और सर्द हवाओं के बीच सेक्टर-14ए स्थित चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानू गुट और अन्य किसानों संगठन पिछले 28 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान धरने पर फिट रहने और दिन भर की थकान दूर करने के लिए खाना खाने से पूर्व रागिनी पर जमकर झूमते हैं. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के लिए गर्म दूध का भी खूब प्रयोग किया जा रहा है.
ये भी पढे़ः नोएडा: किसान 26 जनवरी को दिल्ली में करेंगे परेड, चिल्ला बॉर्डर पर की प्रैक्टिस
किसानों का कहना है कि स्वस्थ रहेंगे और शरीर से फिट रहेंगे, तभी सरकार से मांगों को लेकर लड़ाई लड़ सकेंगे. इसके लिए हर वह कार्य किए जा रहे हैं, जिससे हर किसान स्वस्थ और शारीरिक रूप से फिट रह सके.