नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा के अजयबपुर फाटक पर बनी सरकारी शराब की दुकान पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि इस दुकान पर हरियाणा राज्य की शराब के लेवल को हटा कर उत्तर प्रदेश का लेवल लगा कर शराब बेची जा रही है. जिसके बाद हमारी पूरी टीम ने छापेमारी की और दुकान में रखी सभी शराब की बोतलों की जांच कराई गई.
फरार हुए तस्कर
जिला मुख्यालय पर सूचना मिली थी कि सेक्टर एमआईयू में एक जगह हरियाणा प्रदेश की शराब है जिसके बाद छापेमारी की गई तो वहां पर कुछ बोतलें बरामद हुईं, लेकिन इस छापेमारी में अंधेरे का फायदा उठाकर वहां मौजूद तस्कर फरार हो गए.