नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 96 से सेक्टर 98 की तरफ जाने वाली रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने ई रिक्शा में सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस पार्टी ने घेराबंदी करते हुए जब जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि दो बदमाश फरार हो गए.
वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर अस्पताल में इलाज के भर्ती करवाया है, वहीं कॉम्बिंग के दौरान फरार दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों बदमाशों की पहचान रोहित उर्फ मोनू, राज और मनीष के रूप में हुई है. इनके पास से लूट का ई रिक्शा, तमंचा .315 बोर, 2 खोखा कारतूस .315 बोर और 2 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ हैं. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.
वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि 30 जुलाई को दोपहर राजेश शाह पुत्र तालवेशर शाह निवासी सेक्टर 17 की झुग्गी झोपड़ी से तीन बदमाशों ने रजनीगंधा चौक, सेक्टर 16 से ई रिक्शा बुक करवाकर महामाया फ्लाइओवर के पास गलत रास्ते पर ले जाकर रिक्शा लूट कर पीड़ित को फेंक दिया. जिसके बाद पीड़ित ने इस संबंध में थाना सेक्टर-39 में लूट का मुकदमा पंजीकृत है. बदमाश रोहित के विरुद्ध करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, इनके आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप