ETV Bharat / city

eBIZ.com के मालिक पवन मल्हान बेटे के साथ गिरफ्तार, 17 लाख युवाओं से हजारों करोड़ ठगने का है आरोप

करीब 17 लाख छात्रों व बेरोजगार युवाओं से 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में मल्टी लेवल कंपनी ई-बिज के प्रबंध निदेशक और उनके बेटे गिरफ्तार.

आरोपी etv bharat
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 5:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: मल्टी लेवल कंपनी ई-बिज के प्रबंध निदेशक पवन मल्हन और उसके बेटे रितिक मल्हन को तेलंगाना पुलिस रिमांड पर लेकर रविवार को नोएडा पहुंची. इन दोनों पर देश भर के करीब 17 लाख छात्रों व बेरोजगार युवाओं से 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

17 लाख युवाओं से हजारों करोड़ ठगने का है आरोप

तेलंगाना पुलिस के साइबर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर जी गोपीनाथ के साथ थाना फेज 3 की पुलिस भी थी. छानबीन के बाद जरूरी दस्तावेज़ इक्कठा किया और ई-बिज डॉट कॉम कंपनी के परिसर को सील कर आरोपियों को वापस ले गई.

ये है पूरा मामला
नोएडा के सेक्टर 63 स्थित पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर कंपनी को सीज कर दिया है. कंपनी व पदाधिकारियों के बैंक खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है. खाते में करीब 389 करोड़ रुपये मिले हैं. कंपनी के खिलाफ हैदराबाद के वारंगल व अदिलाबाद में दो मामले दर्ज हैं. इसके अलावा कई अन्य शहरों में भी रिपोर्ट दर्ज है.

आरोप है कि कंपनी मल्टी लेवल मार्केटिग स्कीम के जरिए युवाओं को दोगुना पैसा देने का लालच देकर फंसाती थी. कंपनी सदस्य बनाने के एवज में 16 हजार रुपये लेती थी और उन्हें अन्य लोगों को सदस्य बनवाने पर 4 फीसद कमीशन दिया जाता था. कंपनी का कारोबार हैदराबाद, बेंगलूरू, चेन्नई, यूपी व दिल्ली समेत कई राज्यों में फैला हुआ है.

17 लाख बेरोजगार युवाओं से धोखाधड़ी
कंपनी पर देशभर के करीब 17 लाख बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. इस मामले में तेलंगाना की साइबर सेल में मामला दर्ज है. ई-बिज डॉट कॉम कंपनी का एमडी पवन मल्हान पंजाब का रहने वाला है. पवन मल्हन कंपनी का एमडी है और उसकी पत्नी निदेशक है, जबकि बेटा रितिक कंपनी का बाहरी काम देखता है.

आरोप है कि कंपनी 10 रुपये का उत्पाद 100 रुपये में बेचती थी. इससे 90 रुपये कंपनी के खाते में आते थे. कंपनी 'चेन सिस्टम' बनाकर मुनाफा कमा रही थी. सेक्टर-63 में स्थित ई-बिज कंपनी को पवन मल्हन ने वर्ष 2001 में शुरू किया था. कंपनी से उसके बेटे रितिक मल्हन समेत परिवार के कई सदस्य जुड़े हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: मल्टी लेवल कंपनी ई-बिज के प्रबंध निदेशक पवन मल्हन और उसके बेटे रितिक मल्हन को तेलंगाना पुलिस रिमांड पर लेकर रविवार को नोएडा पहुंची. इन दोनों पर देश भर के करीब 17 लाख छात्रों व बेरोजगार युवाओं से 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

17 लाख युवाओं से हजारों करोड़ ठगने का है आरोप

तेलंगाना पुलिस के साइबर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर जी गोपीनाथ के साथ थाना फेज 3 की पुलिस भी थी. छानबीन के बाद जरूरी दस्तावेज़ इक्कठा किया और ई-बिज डॉट कॉम कंपनी के परिसर को सील कर आरोपियों को वापस ले गई.

ये है पूरा मामला
नोएडा के सेक्टर 63 स्थित पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर कंपनी को सीज कर दिया है. कंपनी व पदाधिकारियों के बैंक खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है. खाते में करीब 389 करोड़ रुपये मिले हैं. कंपनी के खिलाफ हैदराबाद के वारंगल व अदिलाबाद में दो मामले दर्ज हैं. इसके अलावा कई अन्य शहरों में भी रिपोर्ट दर्ज है.

आरोप है कि कंपनी मल्टी लेवल मार्केटिग स्कीम के जरिए युवाओं को दोगुना पैसा देने का लालच देकर फंसाती थी. कंपनी सदस्य बनाने के एवज में 16 हजार रुपये लेती थी और उन्हें अन्य लोगों को सदस्य बनवाने पर 4 फीसद कमीशन दिया जाता था. कंपनी का कारोबार हैदराबाद, बेंगलूरू, चेन्नई, यूपी व दिल्ली समेत कई राज्यों में फैला हुआ है.

17 लाख बेरोजगार युवाओं से धोखाधड़ी
कंपनी पर देशभर के करीब 17 लाख बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. इस मामले में तेलंगाना की साइबर सेल में मामला दर्ज है. ई-बिज डॉट कॉम कंपनी का एमडी पवन मल्हान पंजाब का रहने वाला है. पवन मल्हन कंपनी का एमडी है और उसकी पत्नी निदेशक है, जबकि बेटा रितिक कंपनी का बाहरी काम देखता है.

आरोप है कि कंपनी 10 रुपये का उत्पाद 100 रुपये में बेचती थी. इससे 90 रुपये कंपनी के खाते में आते थे. कंपनी 'चेन सिस्टम' बनाकर मुनाफा कमा रही थी. सेक्टर-63 में स्थित ई-बिज कंपनी को पवन मल्हन ने वर्ष 2001 में शुरू किया था. कंपनी से उसके बेटे रितिक मल्हन समेत परिवार के कई सदस्य जुड़े हैं.

Intro:नोएडा-- देश भर के करीब 17 लाख छात्रों व बेरोजगार युवाओं से 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप में गिरफ्तार मल्टी लेवल कंपनी ई-बिज के प्रबंध निदेशक पवन मल्हन और उसके बेटे रितिक मल्हन को तेलंगाना पुलिस रिमांड पर लेकर रविवार को नोएडा पहुंची। तेलंगाना पुलिस के साइबर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर जी गोपीनाथ के साथ थाना फेज 3 की पुलिस भी थी।दोनों आरोपियों को नोएडा के सेक्टर-63 स्थित उनके दफ्तर लेकर पहुंचे। वहां तेलंगाना पुलिस ने छानबीन की। और जरूरी दस्तावेज़ इक्कठा किया और ई-बिज डॉट कॉम कंपनी के परिसर को सील कर आरोपियों को वापस ले गई।


Body:नोएडा के सैक्टर 63 स्थित पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर कंपनी को सीज कर दिया है। कंपनी व पदाधिकारियों के बैंक खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है। खाते में करीब 389 करोड़ रुपये मिले हैं। कंपनी के खिलाफ हैदराबाद के वारंगल व अदिलाबाद में दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा कई अन्य शहरों में भी रिपोर्ट दर्ज है। आरोप है कि कंपनी मल्टी लेवल मार्केटिग स्कीम के जरिए युवाओं को दोगुना पैसा देने का लालच देकर फंसाती थी। कंपनी सदस्य बनाने के एवज में 16 हजार रुपये लेती थी और उन्हें अन्य लोगों को सदस्य बनवाने पर 4 फीसद कमीशन दिया जाता था। कंपनी का कारोबार कई हैदराबाद, बेंगलूरू, चेन्नई, यूपी व दिल्ली समेत कई राज्यों में फैला हुआ है।


Conclusion:कंपनी पर देशभर के करीब 17 लाख बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। इस मामले में तेलंगाना की साइबर सेल में मामला दर्ज है। ई-बिज डॉट कॉम कंपनी का एमडी पवन मल्हान पंजाब का रहने वाला है। पवन मल्हन कंपनी का एमडी है और उसकी पत्नी निदेशक है, जबकि बेटा रितिक कंपनी का बाहरी काम देखता है। कंपनी के खिलाफ हैदराबाद के वारंगल व अदिलाबाद में दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा कई अन्य शहरों में भी रिपोर्ट दर्ज है। आरोप है कि कंपनी 10 रुपये का उत्पाद 100 रुपये में बेचती थी। इससे 90 रुपये कंपनी के खाते में आते थे। इसे ‘चेन सिस्टम’ बनाकर मुनाफा कमा रही थी। सेक्टर-63 में स्थित ई-बिज कंपनी को पवन मल्हन ने वर्ष 2001 में शुरू की थी। कंपनी से उसके बेटे रितिक मल्हन समेत परिवार के कई सदस्य जुड़े हैं। हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर-63 स्थित ई-बिज कंपनी में छापेमारी कर पवन मल्हन और रितिक को गिरफ्तार किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.