ETV Bharat / city

नोएडा: महाशिवरात्रि के पर्व पर बिसरख स्थित शिव मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु - दूधेश्वर नाथ मंदिर

महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा के बिसरख स्थित शिव मंदिर पहुंच रहे हैं. साथ ही मंदिर के महंत द्वारा मंदिर में आए श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है.

महाशिवरात्रि के पर्व पर बिसरख स्थित शिव मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु
महाशिवरात्रि के पर्व पर बिसरख स्थित शिव मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 12:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: महाशिवरात्रि के पर्व पर ग्रेटर नोएडा के बिसरख स्थित शिव मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. कहा जाता है कि इस मंदिर पर कभी महान विद्वान रावण पूजा किया करता था. इस मंदिर पर पूजा करने के बाद रावण गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुरंग के रास्ते पूजा करने जाया करता था. महाशिवरात्रि के पर्व पर हजारों श्रद्धालु पंक्ति बंद होकर शिवलिंग के दर्शन के लिए लालायित दिखाई दे रहे हैं. साथ ही मंदिर के महंत द्वारा मंदिर में आए श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है.

बता दें कि इस मंदिर की मान्यता है कि महाशिवरात्रि के पर्व पर यहां हजारों भक्तों की भीड़ जमा हो जाती है. मंदिर पर दर्शन के लिए दूरदराज से कई श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस मंदिर की मान्यता है कि जिस किसी के भी द्वारा जो मन्नत मांगी जाती है, वह पूरी हो जाती है.

महाशिवरात्रि के पर्व पर बिसरख स्थित शिव मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु

शिव मंदिर के महंत रामदास और भक्त संजय सिंह का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते आज मंदिर की अच्छे तरीके से देखरेख नहीं हो पा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से ही मंदिर का सुंदरीकरण कराया जा रहा है. हर महाशिवरात्रि पर हजारों भक्तों की भीड़ यहां आती है पर शासन, प्रशासन द्वारा आज तक इस मंदिर के बारे में नहीं सोचा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के संज्ञान में होने के बावजूद भी यह मंदिर उपेक्षा का शिकार हो रहा है. मंदिर के महंत ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भक्तों की इस कदर भीड़ होती है कि पूरे मंदिर परिसर में पैर रखने की जगह नहीं रहती है. वही हजारों भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. वहीं आज महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्तों की भीड़ सूर्योदय के पहले से लगना शुरू हुई है और श्रद्धालुओं की यह भीड़ सूर्यास्त तक लगी रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: महाशिवरात्रि के पर्व पर ग्रेटर नोएडा के बिसरख स्थित शिव मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. कहा जाता है कि इस मंदिर पर कभी महान विद्वान रावण पूजा किया करता था. इस मंदिर पर पूजा करने के बाद रावण गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुरंग के रास्ते पूजा करने जाया करता था. महाशिवरात्रि के पर्व पर हजारों श्रद्धालु पंक्ति बंद होकर शिवलिंग के दर्शन के लिए लालायित दिखाई दे रहे हैं. साथ ही मंदिर के महंत द्वारा मंदिर में आए श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है.

बता दें कि इस मंदिर की मान्यता है कि महाशिवरात्रि के पर्व पर यहां हजारों भक्तों की भीड़ जमा हो जाती है. मंदिर पर दर्शन के लिए दूरदराज से कई श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस मंदिर की मान्यता है कि जिस किसी के भी द्वारा जो मन्नत मांगी जाती है, वह पूरी हो जाती है.

महाशिवरात्रि के पर्व पर बिसरख स्थित शिव मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु

शिव मंदिर के महंत रामदास और भक्त संजय सिंह का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते आज मंदिर की अच्छे तरीके से देखरेख नहीं हो पा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से ही मंदिर का सुंदरीकरण कराया जा रहा है. हर महाशिवरात्रि पर हजारों भक्तों की भीड़ यहां आती है पर शासन, प्रशासन द्वारा आज तक इस मंदिर के बारे में नहीं सोचा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के संज्ञान में होने के बावजूद भी यह मंदिर उपेक्षा का शिकार हो रहा है. मंदिर के महंत ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भक्तों की इस कदर भीड़ होती है कि पूरे मंदिर परिसर में पैर रखने की जगह नहीं रहती है. वही हजारों भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. वहीं आज महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्तों की भीड़ सूर्योदय के पहले से लगना शुरू हुई है और श्रद्धालुओं की यह भीड़ सूर्यास्त तक लगी रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.