नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के जेवर थाने की पुलिस टीम ने दिल्ली पुलिस के एक कॉन्सटेबल को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल ने चार साल पहले जेवर टोल प्लाजा के पास अपने साथियों के साथ मिलकर डाका डाला था. इस डकैती में 614 किलो चांदी लूटी गई थी. पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्सटेबल काम कर रहा एक आरोपी चार साल से फरार था. जिसे जेवर थाने की टीम ने अब गिरफ्तार किया है.
614 किलो चांदी लूट कांड का अभियुक्त पंकज शर्मा साल 2018 से ही फरार चल रहा था. इस दौरान वह दिल्ली पुलिस में काम कर रहा था. उसे जेवर पुलिस ने दिल्ली के लक्ष्मीनगर से गिरफ्तार किया है.
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि 3 अप्रैल 18 को यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से दिल्ली जाते समय जेवर टोल प्लाजा से आगे एक आयसर कैन्टर को बदमाशों ने चालक व सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करके 614 किलो चांदी की पायलें लूट ली गई थी. चांदी के ये जेवर आगरा के व्यापारी एक्सपोर्ट के लिए इंदिरा गांधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट भेज रहे थे.
जेवर पुलिस ने लूटी गई चांदी (पायल) बरामद करके 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. इस मुकदमे का वांछित अभियुक्त पकंज शर्मा जो दिल्ली पुलिस में आरक्षी के पद पर नियुक्त था, वह लगातार फरार चल रहा था. जिसे अब जाकर गिरफ्तार किया गया है.