नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की टीम ने अलग-अलग आपराधिक मामलों में ऑपरेशन सुदर्शन के तहत बीते 48 घंटे में 18 लोगों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में आठ स्नैचर, दो लुटेरे, तीन चोर और पांच ऑटो लिफ्टर्स शामिल हैं. इनके पास से 12 दोपहिया वाहन, एक सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र, नौ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक डीएसएलआर कैमरा, एटीएम कार्ड, 500/- रुपये और एक साइकिल बरामद किया गया है.
पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि पूर्वी जिला पुलिस ने पिछले दो दिनों के दौरान विशेष रूप से डकैती, स्नैचिंग, मोटर वाहन चोरी में शामिल अपराधियों पर "ऑपरेशन सुदर्शन" के तहत एक बड़ी कार्रवाई शुरू की. इस अभियान में स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और साइबर पुलिस स्टेशन सहित सभी पुलिस स्टेशन की टीम को भी शामिल किया गया.
कुछ ही घंटों में पकड़ा गया स्नैचर
न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की टीम ने न्यू अशोक नगर इलाके में स्नैचिंग कर फरार दो बदमाशों को वारदात के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है. उनके साथ ही पूछताछ कर इनके एक नाबालिक साथी को भी पकड़ा गया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
बाइक रेसिंग चैंपियन कर रहा था स्नैचिंग, स्पोर्ट्स बाइक के साथ गिरफ्तार
मयूर विहार की एक टीम ने इलाके में हुई स्नैचिंग की वारदात की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल निगरानी के आधार पर दो स्नैचरों आदिल मलिक और शाहनवाज को गिरफ्तार किया है. उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई एक केटीएम मोटर साइकिल और 04 मोबाइल फोन बरामद किया गया. दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ करने पर पता चला कि आदिल मलिक ने सेकंड हैंड केटीएम मोटरसाइकिल खरीदी थी. वह एक पेशेवर राइडर है और बाइक दौड़ प्रतियोगिता में पदक जीत चुका है. दोनों ने इस तरह के कई और अपराधों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
दो लुटेरे गिरफ्तार
गाजीपुर थाना की टीम को सीसीटीवी फुटेज से मिले सुरागों के आधार पर दो लुटेरों को पकड़ने में सफलता मिली है. दोनों एक ही दिन में एक ऑटो चालक के साथ लूटपाट में शामिल थे. आरोपियों की पहचान विशाल और गौरव के रूप में हुई है. टीम ने लूटे गए मोबाइल भी बरामद कर लिया है. पांडव नगर थाना की एक टीम ने दो चोरों शेर खान और वसीम को गिरफ्तार किया है. दोनों पांडव नगर के बीसी है इनके पास से एक लैपटॉप, एक डीएसएलआर कैमरा, एक मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है.
शकरपुर थाना पुलिस की टीम ने एक साइकिल चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है उसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है. इसके अलावा प्रीत विहार थाना पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी के साथ एक ऑटो लिफ्टर को पकड़ा है.
ये भी देखें : दिल्ली पुलिस ने मॉक ड्रिल से 15 अगस्त की सुरक्षा की तैयारियों को परखा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप