नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी के इको विलेज सोसाइटी में कोरोना संक्रमित मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा सोसाइटी को सील करने पर निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद निवासियों और पुलिस वालों की बहस होने लगी.
सोसाइटी के लोगों का हंगामा
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पूरी सोसाइटी को सील करना गलत है. केवल संक्रमित मरीज के टावर को सील किया जाए. बता दें कि सोसाइटी के सील को लेकर निवासियों ने अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं.
वहीं बिसरख कोतवाली के निरीक्षक ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाते हुए कहा कि हंगामा ना करें. क्योंकि, यह कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की गई है और सोसाइटी में सिर्फ जरूरी सामान लेने के लिए ही लोग निकले नहीं तो कार्रवाई की जाएगी फिर जाकर लोग शांत हुए.