नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-39 में प्रस्तावित जिला अस्पताल का काम पूरा नहीं हुआ है. साल 2014 में इसकी नींव रखी गई थी. 450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा प्रस्तावित जिला अस्पताल अभी आधा अधूरा ही निर्माणित हुआ है. 200 बेड की सुविधा वाले मल्टी सुपर स्पेशलिटी जिला अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर भी बनाया जाएगा. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर कब गौतमबुद्ध नगर के लोगों को नए जिले अस्पताल की सुविधाएं कब मिलेगी.
ये मिलेंगी सुविधाएं
सेक्टर-39 में प्रस्तावित जिला अस्पताल में डॉक्टरों के लिए 72 फ्लैट्स बनाए जाएंगे.
- जिला अस्पताल में 200 बेड की सुविधा होगी.
- वेंटिलेटर भी मौजूद रहेगी.
- बर्न वार्ड
- डायलिसिस वार्ड
- कार्डियोलॉजी विंग
- ट्रॉमा सेंटर
नहीं लगाने होंगे दिल्ली के चक्कर
मल्टी सुपर स्पेशलिटी जिला अस्पताल बनने से गौतमबुद्ध नगर के लोगों और उससे सटे जनपदों के लोगों को अब दिल्ली के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अभी तक गौतमबुद्ध नगर जिला में ट्रॉमा सेंटर नहीं होने की वजह से हादसे में घायल होने वाले लोगों को दिल्ली रेफर किया जाता था.
हर बार मिली एक नई डेडलाइन
जिला अस्पताल के बनने की डेडलाइन क्रॉस हो चुकी है लेकिन हर बार एक नई डेडलाइन और आश्वासन दिया जाता है. जानकारी पर मालूम पड़ा कि जिला अस्पताल में तकरीबन सिविल का 95 फीसदी और इलेक्ट्रिक का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. जिला अस्पताल में जिले के स्वास्थ्य मंत्री प्रताप सिंह, गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा से विधायक पंकज सिंह सभी दौरा कर चुके हैं लेकिन आखिर कब गौतमबुद्ध नगर के लोगों का सपना पूरा होगा.