नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः दनकौर थाना क्षेत्र के अट्टा गुजरान के रहने वाले अरुण ने दनकौर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गांव के रहने वाले लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने मेरे भाई अमित को जेल भेज दिया है.
अरुण ने बताया कि हमारा गांव के कुछ लोगों से संपत्ति विवाद काफी समय से चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दनकौर थाना पुलिस के उप निरीक्षक अविलाश त्यागी, उप निरीक्षक संदीप गहलोत, उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह व सिपाही दीपक ने मेरे भाई अमित को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया.
अरुण ने बताया कि मेरा परिवार पिछले 30 वर्षों से दूध का व्यवसाय कर रहा है. अरुण ने बताया कि मेरा भाई 21 तारीख को घर से दूध लेकर निकला था. लेकिन शाम पांच बजे औरंगपुर चौराहे पर पुलिस ने अवैध रूप से गिरफ्तार कर लिया.
सीसीटीवी फुटेज का दिया हवाला
अरुण ने कहा कि पुलिस रात 11 बजे औरंगपुर चौराहे से अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार करने की बात कर रही है, जबकि रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी शाम 6 बजे के करीब उसके भाई को ले जा रही है.
लोकेशन ट्रेस करने की बात कही
अरुण ने बताया कि शाम 5:23 बजे मेरे भाई को गिरफ्तार किया गया और झूठी कहानी बना कर गांजे की बरामदगी दिखाई. अरुण ने बताया कि अगर मेरे भाई का किसी गांजा तस्कर से संबंध है तो मेरे भाई की फोन की सी-डी-आर या लोकेशन देख ले. अरुण ने उच्च अधिकारियों से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय की मांग की है.