नई दिल्ली/नोएडा : मेट्रो से आकर गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश की नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. बदमाश ने पुलिस पार्टी के रोके जाने पर फायर किया. पुलिस ने चेकिंग के दौरान जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में गोली चलाई तो बदमाश के पैर में गोली लग गई. वह घायल हो गया. घायल बदमाश नोएडा एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों वारदातों को अब तक अंजाम दे चुका है. आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, लैपटॉप, गाड़ियों के शीशे तोड़ने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. घायल बदमाश मूलरूप से तमिलनाडु का रहने वाला है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. चोरी की घटना के संबंध में थाना सेक्टर 20 पर मुकदमा धारा 379 / 427 आईपीसी पंजीकृत है. अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. घायल बदमाश गणेशन नटराजन 3/142बी कट्टूर रामजी नगर थापानूर जिला त्रिचनापल्ली तमिलनाडु उम्र 24 वर्ष है.
इसे भी पढ़ें: दुजाना गांव में मारपीट के दौरान तमंचा लहराने वाला गिरफ्तार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप