नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में शासन के आदेश पर कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए धारा 144 लगाई गई है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य किया गया है. नियम तोड़ने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई निर्देश दिए गए हैं. बावजूद इसके लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
नोएडा के अट्टा मार्केट में लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. मार्केट आने वाले लोग न तो मास्क का उपयोग कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे हैं. हालात यह है कि दुकानदार से लेकर ग्राहक तक बिना मास्क घुम रहे हैं.
जिन लोगों ने मास्क पहन रखा था उनकी कहानी और भी गजब निकली. मार्केट में कुछ लोग नाक के नीचे तक मास्क पहने हुए थे तो कुछ ने दाढ़ी में लटका रखा था. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मास्क को अपने जेब में डाल रखा था. इसके अलावा कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर कार्रवाई करने वाले अधिकारी कर्मचारी भी मौके से नदारद रहे.
ये भी पढ़ें- नोएडा : बिजली विभाग के जेई के साथ लूट करने वाले गिरफ्तार, सामान भी बरामद