नई दिल्लीः नोएडा के गढ़ी चौखंडी निवासी आकाश ने अपनी प्रेमिका के साथ झगड़ा होने पर मसूरी गंग नहर में छलांग लगा दी थी. वहीं बाद में पूर्व प्रेमिका भी नहर में कूद गई थी, जिसके बाद लड़की को तो बचा लिया गया लेकिन युवक डूब गया. इसी बीच शुक्रवार शाम को परिजन आकाश का शव लेकर नोएडा के परथला गोल चक्कर के पास पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे, जिसे बाद में पुलिस ने हटा दिया.
आकाश के पिता ने कहा-
घटना के संबंध में मृतक के पिता मोहन ने कहा कि आकाश बुधवार को पूर्व प्रेमिका को अपने साथ लेकर मसूरी गंग नहर चला गया, जहां दोनों में किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई. इसी बीच आकाश ने नहर में छलांग लगा दी. वहीं बाद में लड़की ने भी छलांग लगा दी, जिसे लोगों ने बचा लिया. उन्होंने लड़की और उसके दोस्तों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
वहीं पूर्व प्रेमिका का कहना है कि वह गढ़ी चौखंडी स्थित अपने मां के घर आई थी. सुबह वह टेलर के पास कपड़े सिलवाने गई थी, तभी उसे आकाश मिल गया. इसी बीच आकाश उसे गाजियाबाद के मसूरी स्थित गंग नहर लेकर गया, जहां दोनों में नोकझोंक हो गई.
ये भी पढ़ेंः-कहासुनी में युवक नहर में कूदा, महिला मित्र ने भी लगाई छलांग
वहीं झगड़ा और बढ़ जाने के बाद आकाश नहर में कूद गया, जिसे बचाने के लिए वह भी कूद गई. तभी स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें कि दोनों शादीशुदा हैं. आकाश के दो बच्चे भी हैं, जबकि उसकी पूर्व प्रेमिका की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी.
एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने ये कहा...
प्रदर्शन के संबंध में सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पूरा मामला गाजियाबाद के मसूरी का है. परिजनों द्वारा जो भी मांग की गई है, उसके संबंध में संबंधित थाने को अवगत करा दिया गया है. परिजन दो और लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसके संबंध में उन्हें मसूरी थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर जानकारी दे दी गई है, जिसके बाद सभी लोग घर चले गए.