नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर 12 में गुरुवार को देश का दूसरा मुफ्त दवा बैंक खोला गया. देश का पहला फ्री मेडिसिन बैंक मुंबई में पहले से चल रहा है. इन दवा बैंकों से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाएं दी जाएंगी. नोएडा विकास प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने सांसद डॉ. महेश मिश्रा की मौजूदगी में फीता काटकर शुभारंभ किया.
इस फ्री मेडिसिन बैंक में घर में रखी हुई बिना जरूरत वाली दवाओं को दान दे सकते हैं. आपके घर में बची हुई इन दवाइयों से किसी की जिंदगी बच सकती है, किसी का दुख-दर्द दूर किया जा सकता है. शहर के अलग-अलग इलाकों में 33 कलेक्शन सेंटर भी खोले गए हैं. जहां आप अपने घर की बची हुई दवाइयों को जमा कर सकते हैं. प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने कहा कि आगे चलकर दवा कलेक्शन सेंट्र्स की तादाद और बढ़ाई जाएगी. इस फ्री मेडिसिन बैंक से गरीब एवं जरूरतमंदों को डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन पर मुफ्त दवाएं दी जाएंगी. यहां सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दवा मिलेगी. हर शुक्रवार को इस बैंक की साप्ताहिक बंदी रहेगी।
नोएडा लोक मंच ने जन सहभागिता के जरिए सेक्टर-12 के बारात घर में मुफ्त दवा बैंक शुरूकराया है। पहले दिन इस दवा बैंक में 475 तरह की दवाएं लोगों ने दान किया. ये दवाएं कम से कम 2200 लोगों को मुफ्त वितरित की जा सकती हैं। इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि आज समाज में ऐसे ही व्यापक नजरिए वाले मिशन की जरूरत है. उन्होंने मुफ्त दवा बैंक को मील का पत्थर बताया. इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश, महाप्रबंधक पी.के. कौशिक, डॉ. अजीत सक्सेना, नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, नोएडा एम्प्लॉइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशलपाल चौधरी और फुनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : नोएडा प्राधिकरण CEO का सख्त आदेश, रेजिडेंशियल में कॉमर्शियल गतिविधि की तो होंगे दंडित
नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने कहा कि यह ऐसा जनहित का कार्य है, जिसमें नोएडा ने अपनी भागीदारी निभाई है. जब नोएडा लोक मंच की तरफ से इस दवा बैंक के लिए जगह की मांग की गई तो प्राधिकरण ने ऐसी जगह उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया, जिससे जल्द से जल्द दवा बैंक शुरू हो जाए. मुझे खुशी है कि नोएडा प्राधिकरण की टीम ने इस महत्वपूर्ण कार्य में नोएडा लोक मंच का भरपूर सहयोग किया है. इसके लिए उन्होंने अपनी टीम को भी बधाई दी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप