नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः यूं तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ने वाले वॉरियर्स को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए पीपीई किट और मास्क तक उपलब्ध नहीं करवा रही है. दरअसल ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले सफाई अभियान के दौरान खुद सफाई कर्मचारी ही मास्क नहीं लगाए हुए थे.
लॉकडाउन के कारण सफाई कर्मचारी पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम कर रहे थे, लेकिन ज्यादातर सफाई कर्मचारियों के चेहरे पर मास्क नहीं लगे हुए थे. दरअसल 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे इस सफाई अभियान को 1 दिन और बढ़ा दिया गया था.
लॉकडाउन के दौरान सफाई कर्मचारियों को सफाई और सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया था. वहीं सभी सफाई कर्मचारी जेवर कस्बे में सड़कों पर झाड़ू लगाते नजर आए. साथ में सेनेटाइज भी करते नजर आए. इस दौरान एक कर्मचारी ने बताया कि मास्क तो सभी के पास है, लेकिन अभी लगा नहीं सके हैं.