नई दिल्ली/नोएडा: 24 जनवरी से 26 जनवरी के बीच यूपी दिवस जोर-शोर से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोमवार को नोएडा पहुंचना था, लेकिन किसानों के आंदोलन के चलते सिक्योरिटी एजेंसियों ने हिंडन एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते नोएडा तक पहुंचने पर आपत्ति जताई. इसके बाद उनका दौरा रद्द कर दिया गया.
बता दें कि सीएम को 706 करोड़ की 66 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करना था. शिल्प हाट में 127 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें नोएडा प्राधिकरण ने विकास यात्रा को लेकर झांकी लगाई. यमुना प्राधिकरण ने फ़िल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट को लेकर झांकी लगाई और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने औद्योगिक विकास को लेकर झांकी लगाई है. अब वर्चुअल तरीके से परियोजनाओं के शिलान्यास के कयास लगाए जा रहे हैं.
'ODOP की दिखेगी झलक'
नोएडा शिल्प हाट में 127 स्टॉल लगे हैं, जिसमें नई टेक्नोलॉजी, 50 स्टॉल ODOP (एक जिला, एक उत्पाद), नोएडा प्राधिकरण ने 20 स्टॉल लगाए. इसमें प्लास्टिक वेस्ट निस्तारण, विलोपित कूड़ाघर, कूड़े के निस्तारण के स्टॉल लगाए गए हैं.
'यूपी के खानपान को 5 खंडों में बांटा'
यूपी की रसोई को 5 खंडों में बांटा गया है. मुख्यता बृज द्वार, काशी द्वार, बुंदेलखंड द्वार, अवध द्वार और पश्चिमांचल और पूर्वांचल में बांटा गया है. सभी खंडों में खाने की मशहूर चीजों के रसोइयों को बुलाया गया है, ताकि लोगों को स्वाद मिल सके.
ये भी पढे़ं:-CM योगी पहुंचेंगे नोएडा, एक छत के नीचे पूरे यूपी की दिखेगी 'झलक'
'लोगों को आकर्षित करना मुख्य उद्देश्य'
नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि दिल्ली की तर्ज पर नोएडा हाट बनाया गया है. नोएडा हाट का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के लोगों को आकर्षित करना है. उन्होंने कहा कि लोगों को यह एहसास भी कराना है कि नोएडा किसी से कम नहीं है.