ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में 9वीं मंजिल से गिरे दो बच्चे, खेल रहे थे क्रिकेट

author img

By

Published : May 25, 2022, 8:35 PM IST

ग्रेटर नोएडा में दो बच्चे अपने फ्लैट के गैलरी में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई और धक्का मुक्की के क्रम में दोनों 9वीं मंजिल से बेसमेंट में गिर गए. हादसे में दोनों की गंभीर चोटें आई. फिलहाल एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

ग्रेटर नोएडा में 9वीं मंजिल से गिरे दो बच्चे
ग्रेटर नोएडा में 9वीं मंजिल से गिरे दो बच्चे

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दो बच्चे 9वीं मंजिल से बेसमेंट में गिर गए. वे अपने फ्लैट के गैलरी में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच में लड़ाई हो गई और धक्का-मुक्की के बीच दोनों नीचे बेसमेंट में गिर पड़े. घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज-2 की है. मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगों ने बच्चों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया.

इधर, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बिसरख थाना की पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई. थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि इको विलेज 2 सोसाइटी के फ्लैट नंबर 908 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उसमें शामिल होने के लिए 12 वर्षीय सिद्धार्थ और 10 वर्षीय राजे अपने परिवार के साथ आए हुए थे. दोनों बच्चे नौंवी मंजिल की गैलरी में क्रिकेट खेल रहे थे.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः पतंग उड़ा रहे दो बच्चे संदिग्ध हालात में छत से गिरे

उसी गैलरी से सटा एक खाली जगह छोड़ा गया था. जहां से केबल और फोन आदि के वायर पास किए जाते हैं. इसी गैप में बच्चे लड़ते हुए नीचे बेसमेंट में गिर पड़े. मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगों ने दोनों बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि दूसरे को खतरे से बाहर बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दो बच्चे 9वीं मंजिल से बेसमेंट में गिर गए. वे अपने फ्लैट के गैलरी में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच में लड़ाई हो गई और धक्का-मुक्की के बीच दोनों नीचे बेसमेंट में गिर पड़े. घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज-2 की है. मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगों ने बच्चों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया.

इधर, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बिसरख थाना की पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई. थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि इको विलेज 2 सोसाइटी के फ्लैट नंबर 908 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उसमें शामिल होने के लिए 12 वर्षीय सिद्धार्थ और 10 वर्षीय राजे अपने परिवार के साथ आए हुए थे. दोनों बच्चे नौंवी मंजिल की गैलरी में क्रिकेट खेल रहे थे.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः पतंग उड़ा रहे दो बच्चे संदिग्ध हालात में छत से गिरे

उसी गैलरी से सटा एक खाली जगह छोड़ा गया था. जहां से केबल और फोन आदि के वायर पास किए जाते हैं. इसी गैप में बच्चे लड़ते हुए नीचे बेसमेंट में गिर पड़े. मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगों ने दोनों बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि दूसरे को खतरे से बाहर बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.