मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को पुणे हवाई अड्डे का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस बारे मं एक अधिकारी ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा.
राज्य मंत्रिमंडल ने हवाई अड्डे का नाम बदलने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मुरलीधर पुणे के निवासी हैं. इस पर मोहोल ने भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन सरकार को धन्यवाद दिया.
Maharashtra Cabinet approved the name change for Lohegaon Airport, now it will be named Jagadguru Sant Tukaram International Airport Pune: Mahrashtra CM Eknath Shinde pic.twitter.com/SkaiKzlOLH
— ANI (@ANI) September 23, 2024
केंद्रीय मंत्री मोहोल ने एक्स में पोस्ट कर कहा, 'धन्यवाद, महायुति सरकार! धन्यवाद, देवेंद्रजी! पुणे में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम 'जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज हवाई अड्डा' रखने की दिशा में पहला कदम आज उठाया गया है और मेरे द्वारा दिए गए प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है. इसे अब आगे की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.'
#WATCH | Pune, Maharashtra: On renaming Pune Airport to Jagadguru Sant Tukaram International Airport, MoS Civil Aviation Murlidhar Mohol says, " pune residents had demanded that their airport be named after sant tukaram... i am very happy that today this proposal has been passed… pic.twitter.com/zPOu0i8q3w
— ANI (@ANI) September 23, 2024
बता दें कि संत तुकाराम भक्ति आंदोलन के दौरान एक प्रमुख संत और आध्यात्मिक कवि थे. उनका जन्म पुणे जिले में हुआ था. पुणे एयरपोर्ट को लोहगांव एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. सरकार के इस फैसले से वारकरी संप्रदाय में काफी खुशी है तो वहीं राजनीतिक जानकार इसे महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों को देखते हुए शिंदे सरकार का मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में चुनाव से पहले किसानों को खुश करने की कोशिश, केंद्र ने प्याज पर निर्यात शुल्क हटाया