गोवाहाटी: असम के दारंग जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां सोमवार सुबह एक स्कूल में नौवीं कक्षा के एक छात्र की उसके सीनियर्स ने हत्या कर दी. यह घटना असम के दरंग जिले के सिपाझार में स्थित पदुम पुखुरी हाई सेकेंडरी स्कूल में हुई.
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि स्कूल का पहला पीरियड खत्म होने के बाद मृतक भाबेश डेका और आरोपी अभिजीत बरुआ के बीच हाथापाई हुई थी. इस दौरान अभिजीत द्वारा लगातार प्रहार किए जाने के बाद भबेश जमीन पर गिर पड़ा. इस बीच स्कूल के प्रधानाचार्य ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और भबेश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सात टीचर्स हिरासत में
मामले में सिपाझार के एक पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "हमें स्कूल प्रशासन ने बताया कि एक छात्र की कुछ सीनियर छात्रों ने हत्या कर दी. हम तुरंत स्कूल पहुंचे और चार छात्रों के साथ-साथ स्कूल के सात शिक्षकों को हिरासत में ले लिया."
भाबेश के पिता का बयान
भाबेश के पिता हेमचंद्र डेका ने मीडिया को बताया कि उनके बेटे ने उन्हें स्कूल में कुछ समस्याओं के बारे में बताया था. डेका ने कहा, "मुझे बताया गया कि उसके कुछ सीनियर्स ने उसे धमकाया. मैंने उससे पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि मैं स्कूल आऊं और स्कूल प्रशासन के सामने इस मामले को उठाऊं. हालांकि, उसने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है."
डेका ने आगे कहा कि आज सुबह वह स्कूल गया और फिर हमें बताया गया कि भाबेश के साथ कुछ हुआ है. जब मैं स्कूल पहुंचा, तो मैंने उसका शव देखा. मैंने सब कुछ खो दिया है.
यह भी पढ़ें- साही का शिकार करने पर वन विभाग का एक्शन, दो शिकारियों को धरा